5 मई से शुभारंभ : 5 लाख विद्यार्थियों को टैबलेट देगी हरियाणा सरकार, रोज मिलेगा इतना डाटा, सिर्फ ये काम कर सकेंगे

मुख्यमंत्री रोहतक स्थित महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय के टैगोर ऑडिटोरियम में 5 मई, 2022 को टैबलेट वितरण समारोह का शुभारंभ करेंगे।;

Update: 2022-05-02 14:04 GMT

चंडीगढ़। 'डिजिटल इंडिया' अभियान को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा सरकार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 5 लाख विद्यार्थियों को टैबलेट और फ्री डेटा प्रदान करने जा रही है। राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को ई-अधिगम ( एडवांस डिजिटल हरियाणा इनिशिएटिव ऑफ गवर्नमेंट विद अडाप्टिव मॉडयूल्स ) नाम दिया गया है। मुख्यमंत्री रोहतक स्थित महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय के टैगोर ऑडिटोरियम में 5 मई, 2022 को टैबलेट वितरण समारोह का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान रोहतक शहर के सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को ये टैबलेट दिये जाएंगे। राज्य के 119 खंडों में भी यह टेबलेट वितरण समारोह इसी दिन आरंभ होगा। अन्य जिलों में मंत्री, सांसद, विधायक, अन्य अतिथि, उपायुक्त एवं जिला प्रशासन के साथ मिलकर इसी दिन टैबलेट वितरण करेंगे।

उल्लेखनीय है कि इस महत्वाकांक्षी योजना में सरकारी विद्यालयों की कक्षा दसवीं से बारहवीं में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को टैबलेट, 2GB फ्री डेटा तथा पीएएल (पर्सनलाइज्ड अडेप्टिव लर्निंग) प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया जा रहा है। 10वीं तथा 12वीं (बोर्ड कक्षाओं) के विद्यार्थियों के लिये 5 लाख टैबलेट खरीदे गए हैं। 11वीं कक्षा सभी स्कूलों में नहीं है, 10वीं कक्षा का बोर्ड का परिणाम आने के बाद जून, 2022 में 2 लाख 30 हजार से अधिक विद्यार्थियों के लिए अलग से टैबलेट खरीद की जाएगी। इन कक्षाओं को पढ़ाने वाले सभी पीजीटी जिनकी संख्या 33,000 है, को भी फ्री टैबलेट दिया जा रहा है। अन्य निचली कक्षाओं ( आठवीं से नौवीं ) के लिए चरणबद्ध तरीके से इसकी व्यवस्था की जाएगी।

शिक्षण कार्य में ही प्रयोग किए जा सकेंगे

ये टेबलेट केवल और केवल शिक्षण कार्य में ही प्रयोग किए जा सकेंगे। इन टेब में शिक्षा विभाग के अलावा अन्य कोई एप नहीं खोली जा सकेगी। शिक्षक द्वारा इन टैब पर ऑनलाइन होमवर्क दिया जा सकेगा और ऑनलाइन ही चैक किया जा सकेगा। स्कूल मुखिया स्कूलों में टैब की मॉनीटरिंग करेंगे। इनमें लगने वाली सिम संबंधित बच्चे के नाम जारी होगी। 

टेबलेट में खुलेंगी केवल शिक्षा विभाग की एप

विद्यार्थियों को दिए जाने वाले टैब केवल शिक्षण कार्य के लिए काम में लिया जाएगा। इस टेब में केवल और केवल शिक्षा विभाग द्वारा चयनित एप ही खुल सकेंगी यानि टैब को लेकर अभिभावकों को किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। यह टैब पूरी तरह सुरक्षित है।

ऑनलाइन दिया जा सकेगा होमवर्क

इस टैब के लिए बच्चों के नाम से सिम जारी किए जाएंगे। टैब के माध्यम से शिक्षक ऑनलाइन होमवर्क दे सकेंगे और ऑन लाईन ही चैक भी कर सकेंगे। एक प्रकार से बच्चों को ऑन लाईन पढाया भी जा सकेगा। इस एप के जरिये ग्राफिक के माध्यम से आसानी से पढाया जा सकेगा, जो कि बच्चों के बौधिक विकास में बहुत सहायक होगा। बच्चे के 12 वीं या 12 वीं कक्षा पास करने पर स्कूल छोडऩे की अवस्था पर यह टैब स्कूल में रहेगा और बच्चा सिम अपने साथ ले जा सकेगा। सिम कार्ड और इंटरनेट का वहन भी सरकार द्वारा किया जाएगा।

Tags: