हरियाणा पुलिस पेपर लीक मामला : इनामी घोषित प्रदीप से आंसर-की लेने वाला हिसार का राजेंद्र भी गिरफ्तार
इन्हें मिलाकर अब तक पुलिस कुल 37 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। कैथल के एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि हिसार के प्रदीप को गिरफ्तार करके व्यापक पूछताछ के लिए शनिवार को एक दिन के रिमांड पर लिया है।;
हरिभूमि न्यूज : कैथल
बहुचर्चित सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। बीते दिन काबू आए 50 हजार के इनामी प्रदीप की निशानदेही पर पुलिस ने हिसार के राजेंद्र को भी धर-दबोचा है, जिसने प्रदीप से पेपर लिया था। इन दोनों को कोर्ट में पेश करके रिमांड ले लिया गया है, वहीं इन्हें मिलाकर अब तक पुलिस कुल 37 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
कैथल के एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि हिसार के प्रदीप को गिरफ्तार करके व्यापक पूछताछ के लिए शनिवार को एक दिन के रिमांड पर लिया। उसकी निशानदेही पर सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर सिंह की टीम ने हिसार के शिव नगर निवासी आरोपी राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। पता चला है कि राजेंद्र को आंसर-की प्रदीप ने ही उपलब्ध करवाई थी। राजेंद्र के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन बरामद हुआ है। दोनों आरोपित रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।