साइबर ठग का अनोखा अंदाज, परिचित का बेटा बनकर महिला से 4 लाख 20 हजार ठगे

साइबर ठगों ने लोगों को ठगने का नया तरीका अपनाया है। ठग ने विदेश से महिला को फोन किया और खुद को किसी परिचित का बेटा बताकर महिला से 4 लाख 20 हजार रुपए ऐंठ लिए। जानिए क्या है पूरा मामला?;

Update: 2023-01-01 03:01 GMT

टोहाना। रेलवे रोड निवासी एक महिला ने विदेशी नंबर से आए फोन पर युवक ने बातों में फंसाकर मदद के नाम पर 4 लाख 20 हजार रुपये ठग लिए। इस बारे पीडि़त महिला ने टोहाना पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस को दी शिकायत में रेलवे रोड, टोहाना निवासी सुदेश राज धवन ने कहा है कि गत दिवस उसके पास विदेशी नंबर से फोन आया।

कॉल करने वाले ने स्वयं को ऑस्ट्रेलिया में रह रहे उसके परिचित कुलदीप सिंह का बेटा होने का दावा किया और फोन पर वह मदद के लिए रो रहा था। सुदेश ने बताया कि कॉल करने वाले युवक ने उससे कहा कि उसे ऑस्ट्रेलिया में हुई किसी घटना के लिए अपने वकील को भुगतान करने के लिए पैसों की की आवश्यकता है। सुदेश ने जब उसे उसके पिता कुलदीप सिंह के आस्ट्रेलिया में ही होने और उससे मदद लेने की बात कही तो कॉल करने वाले ने कहा कि उसके पिता 28 दिसम्बर को इंडिया के लिए चल पड़े हैं। वह बहुत मुश्किल में है और उसे पैसों की बहुत जरूरत है।

सुदेश ने शिकायत में कहा कि कॉल करने वाले युवक ने उससे अपने वकील जगमोहन सिंह रंधावा के खाते में 4 लाख 20 हजार रुपये ट्रांसफर करने को कहा जोकि चंडीगढ़ से बाहर है। उसने उसे वकील का फोन नंबर व बैंक अकाऊंट बारे जानकारी भेजी। इस पर वह वकील के खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए बैंक गई। पैसे ट्रांसफर करने के बाद उसे पता चला कि यह पैसे बिहार के किसी अमित कुमार के पास गए हैं। इस पर उसने पैसे मिलने की पुष्टि करने के लिए वकील जगमोहन को फोन किया और उसका पता पूछा तो उसने सैक्टर 17 चण्डीगढ़ बताकर फोन काट दिया और उसके बाद से उसका फोन नहीं मिल रहा है। जब उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला तो उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags: