डीएलएड की परीक्षा में मिली पर्चियां, बोर्ड ने पेपर रद कर परीक्षा केंद्र किया शिफ्ट
बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डा. जगबीर सिंह के उड़नदस्ते ने जिला महेंद्रगढ़ के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण (inspection) किया। परीक्षा केंद्र हिंदू हाई स्कूल महेन्द्रगढ़-8 पर भारी मात्रा में पर्चियां बरामद हुई।;
हरिभूमि न्यूज, नारनौल। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से संचालित करवाई जा रही सीनियर सैकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) शारीरिक शिक्षा विषय एवं डीएलएड प्रथम वर्ष (नियमित/रि-अपीयर) कंटेम्पररी इंडियन सोसाइटी विषय की अक्टूबर-2020 परीक्षा चल रही है। इस दौरान शुक्रवार (Friday) को डीएलएड की एक परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द करते हुए केंद्र को शिफ्ट कर दिया गया है।
बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डा. जगबीर सिंह के उड़नदस्ते ने जिला महेंद्रगढ़ के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। परीक्षा केंद्र हिंदू हाई स्कूल महेन्द्रगढ़-8 पर भारी मात्रा में पर्चियां बरामद हुई। जिससे परीक्षा की पवित्रता भंग हुई।
इसलिए इस परीक्षा केंद्र पर हुई शुक्रवार की परीक्षा का पेपर रद्द कर दिया गया। डीएलएड की शनिवार होने वाली परीक्षा इसी केंद्र पर संचालित करवाई जाएगी। शेष परीक्षाओं के लिए इस केन्द्र को 9 नवम्बर सोमवार से परीक्षा केन्द्र सरस्वती बाल मंदिर सीनियर सैकंडरी स्कूल नारनौल-19 (बी-1) में शिफ्ट कर दिया गया है।