Hisar : चांदी की चेन ढूंढने गए युवक पर चाकू से जानलेवा हमला

गांव माजरा में लड़ाई झगड़े के दौरान एक युवक की चांदी की चेन गुम हो गई। जब वह उसको ढूंढने के लिए जा रहा था तो एक बार फिर एक युवक ने चाकू से उस पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।;

Update: 2023-10-03 14:03 GMT

Hisar :  गांव माजरा में लड़ाई झगड़े के दौरान एक युवक की चांदी की चेन गुम हो गई। जब वह उसको ढूंढने के लिए जा रहा था तो एक बार फिर एक युवक ने चाकू से उस पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तीन नामजद हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच आरंभ कर दी। फिलहाल किसी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

माजरा निवासी मोनू ने बताया कि वह रेवाड़ी में एल्युमिनियम शीशे के गेट व खिड़की बनाने का काम करता है। वह अपने घर पर आया हुआ था और अपनी मोटरसाइकिल लेकर गांव में घूमने के लिए गया हुआ था। गांव के बस स्टैंड पर सुभाष व ताऊ का लड़का मनीष आपस में पैसों के लिए झगड़ा कर रहे थे। मनीष वहां से चला गया और वह भी अपने घर की तरफ जाने लगा तो सुभाष ने उसे रोका और गाली गलौज करने लगा। आरोप है कि उसने मारपीट भी की। घटना के समय पिता भी साथ थे। वहां पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया, जिसके बाद वह घर पर आ गए।

मोनू के अनुसार घर आकर देखा तो गले में पहनी चांदी की चेन गायब मिली। वह दोबारा उसको ढूंढने के लिए गया तो सुभाष, नवीन व प्रवीण तीनों फिर आए और उन्होंने चाकू निकालकर उस पर वार करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। झगड़े की आवाज सुनकर मां दर्शना देवी वहां पर आ गई और बीच बचाव करने लगी तो उन्होंने उनके साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

यह भी पढ़ें - Bahadurgarh : कुश्ती को नुकसान पहुंचा रही संघ में वर्चस्व की राजनीति

Tags: