Hisar : भट्ठा मालिक के साथ बदमाशों ने की मारपीट, फायरिंग कर मौके से फरार
गांव खांडाखेड़ी के पास कृष्णा भट्ठा उद्योग के मालिक के साथ बदमाशों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और जाते समय फायरिंग भी की। इसके बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।;
Hisar : जींद भिवानी सड़क मार्ग पर गांव खांडाखेड़ी के पास कृष्णा भट्ठा उद्योग के मालिक के साथ बदमाशों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और जाते समय फायरिंग भी की। इसके बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
बास निवासी शमशेर मोर का गांव खांडाखेड़ी के पास कृष्णा ईंट भट्टा उद्योग चलता है। शुक्रवार की शाम को एक गाड़ी में सवार होकर तीन-चार बदमाश उसके भट्ठे पर आए और उसके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जाते समय बदमाशों ने फायरिंग भी की। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। चारों तरफ नाकाबंदी करके बदमाशों को पढ़ने की कोशिश की, लेकिन बदमाश भागने में कामयाब रहे। गंभीर रूप से घायल शमशेर मोर को इलाज के लिए जींद के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि युवक को गंभीर चोटें लगी हुई है। मौके का जायजा लिया गया है। वहां पर फायरिंग होने के कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। किसी भी आरोपित को बख्शा नहीं जाएगा।