Home Minister Anil Vij बोले : पीओके भारत का, भारत उसे लेकर रहेगा
- भाजपा देश के निर्माण के लिए है लड़ती, 2047 तक भारत को विकसित देश बनाना लक्ष्य
- राहुल गांधी के ससंद हमले को लेकर दिया गया बयान शर्मनाक
;
Haryana : गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) भारत का है और भारत पीओके को लेकर ही रहेगा। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान कि यदि हिम्मत है तो वह पीओके से सेब लाए, तिरंगा फहराना दूर की बात है, इस पर पलटवार करते हुए अनिल विज ने कहा कि भारत पीओके लेकर रहेगा, बस समय का इंतजार कीजिए।
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बयान पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि भाजपा देश के निर्माण के लिए लड़ती है और भाजपा का मकसद 2047 तक विकसित भारत का निर्माण करना है, इसलिए भाजपा के लोग जी जान से लड़ रहे है। गौरतलब है कि पी. चिदंबरम ने एक बयान में कहा था कि भाजपा हर चुनाव में ऐसे लड़ती है जैसे यह देश की आखिरी लड़ाई हो। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संसद हमले को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को शर्म आनी चाहिए क्योंकि संसद पर हमला हुआ है और वो इसको इस तरह से कह रहे है जैसे उनके रिश्तेदार हो। यह बहुत ही गंभीर मामला है और इसकी जांच चल रही है, जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी।
अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला खुदाई हुकुम तो नहीं है, हम उम्मीद नहीं खोएंगे, इस पर पलटवार करते हुए उन्होंने दो टूक कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला खुदाई फैसला ही है, इसे मान लेना ही अच्छा है और यह अब हमेशा के लिए रहेगा, इसे कोई हटा नहीं सकता।
यह भी पढ़ें -Fatehabad : फांसी पर लटकी विवाहिता, ससुरालियों ने लगाया हत्या का आरोप