Kaithal में हनीट्रैप गैंग का पर्दाफाश, व्यापारी को कर रहे थे ब्लैकमेल
परिजनों व पुत्र को जान से मारने की धमकी देते हुए व्यापारी को छोड़ दिया पर आराेपित दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर 10 लाख की मांग करने लगे ।;
हरिभूमि न्यूज : कैथल
एक व्यापारी को हनीट्रैप फांसकर डेढ़ लाख की रंगदारी एंठने के मामले में थाना कलायत पुलिस ने करनाल में दबिश देकर मामले वांछित महिला व उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से एंठी गई 10 हजार रुपये नकदी बरामद कर ली गई। व्यापारी को षड्यंंत्र में फांसते समय वीडियो बनाने में प्रयुक्त मोबाइल फोन की बरामदगी सहित व्यापक पूछताछ के लिए आरोपित काे एक दिन का पुलिस रिमांड लिया गया तथा आरोपित महिला को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दी गई।
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि थाना प्रबंधक कलायत इंस्पेक्टर सोमबीर की अगुवाई में टीम ने मंगल कालोनी करनाल में दबिश देकर किराए के मकान में रह रही करीब 40 वर्षीय आरोपित महिला मीना देवी निवासी करनाल तथा उसके दोस्त विनोद निवासी सगा जिला करनाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा की गई जांच के दौरान आरोपित महिला के कब्जे से 6 हजार रुपये तथा आरोपित विनोद के कब्जे से 4 हजार रुपए षडयंत्र तहत रंगदारी लेकर एंठी गई नकदी बरामद की गई। गिरफ्तार की गई महिला व उसके साथी मैरिज ब्यूरो / रिश्ते करवाने का काम करते है।
यह है पूरा मामला
गौरतलब है कि अनाज मंडी कलायत के एक व्यापारी का साला कुंवारा था, जिसका रिश्ता तय करवाने का काम करने वाले कुराड़ के एक व्यक्ति ने शिकायत कर्ता दुकानदार के मोबाइल फोन पर एक लड़की भी फोटो भेजी हुई थी। उसे देखने के लिए वे दोनों 4 जून 2019 को गाडी में सवार होकर जा रहे थे, तो रास्ते में राजपाल कुराड ने कहा कि हमें लड़की की बहन को साथ लेकर चलना है, जो पेहवा में शादीशुदा है। पेहवा पहुंच कर राजपाल के द्वारा फोन की मार्फत लडकी की कथित बहन को बुला लिया गया,जिसने बताया कि उसकी बहन व मां उसकी बुआ के घर तरावड़ी गई हुई हैं, जिसे देखने के लिए सभी दोपहर के समय तरावड़ी पहुंच गए। वहां मकान पर सब्जी मांगने के लिए आई करीब 22 वर्षीय एक लडकी को अचानक कमरा में छोडकर अचानक सभी बाहर निकल गए। तभी हथियारों से लैस 2 युवक वहां पहुंचे, जिनके द्वारा लडकी से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाकर दुकानदार से मारपीट की गई तथा अवैध हथियार की नोक पर उसके तथा लडकी के कपड़े उतवा कर वीडियो फिल्म बना उसे ब्लैकमेल करते हुए 10 लाख रुपए की मांग करने लगे तथा उसे कमरे में बंद कर दिया।
अपनी इज्जत के चलते पीड़ित द्वारा अपने किसी परिचित को फोन करके एक लाख 50 हजार रुपए का प्रबंध करने को कहा तथा आरोपित कलायत आकर नकदी ले गए। किसी को बताने पर परिजनों व पुत्र को जान से मारने की धमकी देते हुए व्यापारी को छोड़ दिया गया तथा दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाने की धमकी देकर शीघ्र शेष नकदी का प्रबंधन करने की कहने लगे। 7 जून को दर्ज मामले की जांच दौरान कलायत पुलिस द्वारा आरोपी राजपाल कुराड 20 जून 2019 को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार की गई महिला ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि जब उन्हें पता चला कि उनके खिलाफ थाना कलायत में मामला दर्ज करवा दिया गया, तो उन्होंने शिकायत कर्ता पर दबाब बनाने के लिए उसके खिलाफ 2019 में थाना तरावडी में बलात्कार का मामला दर्ज करवा दिया था। पुलिस द्वारा मामले की व्यापक जांच की जा रही है।