एचटेट : 291 केंद्रों पर 187951 अभ्यर्थी देंगे Htet Exam, इन परीक्षार्थियों को मिलेगा 50 मिनट का Extra Time
अभ्यर्थियों के प्रवेश के दौरान मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर द्वारा फ्रिस्किंग के माध्यम से तलाशी ली जायेगी तथा उप-केंद्र अधीक्षक द्वारा अभ्यर्थियों के पहचान-पत्र व एडमिट कार्ड की जांच करते हुए परीक्षा केंद्र में प्रवेश करवाया जाएगा।;
हरिभूमि न्यूज : भिवानी
आगामी 18 व 19 दिसम्बर, 2021 को आयोजित होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा ( Haryana Teacher Eligibility Test ) के नकल-विहीन संचालन व सुव्यवस्थित संचालन के लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य, मुख्याध्यापक, प्रवक्ता व अध्यापक व बोर्ड के अधिकारी/कर्मचारी पूर्ण ईमानदारी व कर्त्तव्यपरायणता से कार्य करें।ये आह्ववान हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो.(डॉ.) जगबीर सिंह ने बोर्ड मुख्यालय पर आयोजित जिला शिक्षा अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए किया।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 187951 अभ्यर्थी प्रविष्ट होंगे, जिनके लिए 291 परीक्षा केन्द्रों बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 18 दिसम्बर को लेवल-3 ( पीजीटी ) की परीक्षा सांयकालीन सत्र में संचालित होगी, जिसमें 244 परीक्षा केंद्रों पर 70733 अभ्यर्थी प्रविष्ट होंगे। 19 दिसम्बर को प्रात:कालीन सत्र में लेवल-2 ( टीजीटी ) की परीक्षा में 267 परीक्षा केंद्रों पर 77510 एवं सांयकालीन सत्र में लेवल-1 ( पीआरटी ) की परीक्षा में 140 परीक्षा केंद्रों पर 39708 अभ्यर्थी प्रविष्ट होंगे। इस परीक्षा के पात्र अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र ( एडमिट कार्ड ) बोर्ड वेबसाइट पर 10 दिसम्बर से जारी किए जाएंगे।
डीईओ कार्यालय में स्थापित होंगे नियंत्रण कक्ष
उन्होंने कहा कि 17 से 19 दिसम्बर, 2021 तक सभी जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में भी एक-एक कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे। इस कंट्रोल रूम पर नियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने कार्यालय के एक अधिकारी, दो कर्मचारी तथा एक चतुर्थ श्रेणी की नियुक्ति की जाएगी। इस कंट्रोल रूम पर नियुक्त अधिकारी बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित कंट्रोल रूम से सीधा संपर्क बनाए रखेंगे। नियुक्त किए गए अधिकारी/कर्मचारियों की सूची बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में भेजी जानी आवश्यक है।
सभी को जारी होंगे पहचान पत्र
बोर्ड उपाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेशभर में स्थापित सभी परीक्षा केंद्रों पर कैमरामैन, जैमरमैन, बॉयोमैट्रिक, फ्रिस्किंग व सीसीटीवी प्रतिनिधियों को बोर्ड द्वारा पहचान-पत्र जारी किए गए हैं। इन पहचान-पत्रों पर उनके जिला फर्म प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर उपरांत इन सभी पर केंद्र अधीक्षक द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित किए जाने जरूरी हैं।
मिलेगा अतिरिक्त समय
बोर्ड सचिव ने बताया कि ऐसे नेत्रहीन /अशक्त अभ्यर्थी जिनकी अशक्तता 40 प्रतिशत या अधिक है, जो अपने हाथ से लिखने में असमर्थ हैं व लेखक की सुविधा लेना चाहते हैं, वे अभ्यर्थी लेखक लेने के लिए स्वीकृति बारे मुख्य चिकित्सा अधिकारी / मैडिकल बोर्ड द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण-पत्र, जो अभ्यर्थी लेखक के रूप में लिया जाना है उसकी दो पासपोर्ट साईज की फोटो, शैक्षणिक योग्यता सीनियर सैकेण्डरी (10+2) से अधिक न हो प्रतियों सहित बोर्ड मुख्यालय में समय रहते सम्पर्क करेंगे। ऐसे अभ्यर्थियों को 20 मिनट प्रति घण्टा के हिसाब से कुल 50 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा। इसकी ओएमआर सीट भी अलग से लिफाफा में केंद्र अधीक्षक द्वारा भेजी जानी है। परीक्षा आरम्भ होने के पश्चात् 15 मिनट के अन्दर-अन्दर शेष बची अप्रयुक्त बुकलेट्स कपड़े की थैली लिफाफे में डालकर सील की जानी होगी।
बाई आंख की होगी स्क्रीनिंग
उन्होंने बताया कि सभी उड़नदस्तें/ऑब्जर्वर द्वारा समय-समय पर जैमर, बायोमैट्रिक डाटा कैप्चरिंग, विडियोग्राफी, सीसीटीवी कैमरों को चैक करना अति आवश्यक है की वह भली-भांति कार्य कर रहे हैं। बायोमैट्रिक डाटा कैप्चरिंग के माध्यम से सभी अभ्यर्थियों की बाई आँख की स्क्रीनिंग की जाएगी, किसी अभ्यर्थी की बाई आँख नहीं है तो दाई आँख की स्क्रीनिंग की जाएगी। नेत्रहीन अभ्यर्थी जिनकी दोनों आँखे नहीं है उस अवस्था में अभ्यर्थी के बायें हाथ के अंगूठे का निशान लिया जायेगा।
मेटल डिक्टेटर से होगी तलाशी
अभ्यर्थियों के प्रवेश के दौरान मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर द्वारा फ्रिस्किंग के माध्यम से तलाशी ली जायेगी तथा उप-केंद्र अधीक्षक द्वारा अभ्यर्थियों के पहचान-पत्र व एडमिट कार्ड की जांच करते हुए परीक्षा केंद्र में प्रवेश करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्र पर लगातार विडियोग्राफी होगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर भी लगाए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से अभ्यर्थियों पर कड़ी निगरानी रखी जानी है, इन सभी की भी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान जाँच की जानी है।