पति ने दिया तीन तलाक, पीड़िता पहुंची एसपी दरबार

इसी तरह का एक मामला यमुनानगर में उस समय सामने आया जब यूपी के जिला सहारनपुर के गांव झरौली की रहने वाली एक महिला अपने पति द्वारा तीन तलाक देने के विरोध में जिला पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल को उनके कार्यालय में शिकायत देने पहुंची।;

Update: 2021-07-16 07:36 GMT

हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर

केंद्र सरकार द्वारा देश में तीन तलाक के विरूद्ध कानून बनाए जाने के बावजूद अभी भी मुस्लिम समुदाय की महिलाओं को तीन तलाक दिए जाने के मामले कम नहीं हो रहें हैं। इसी तरह का एक मामला बृहस्पतिवार को यमुनानगर में उस समय सामने आया जब यूपी के जिला सहारनपुर के गांव झरौली की रहने वाली एक महिला अपने पति द्वारा तीन तलाक देने के विरोध में जिला पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल को उनके कार्यालय में शिकायत देने पहुंची।

पीड़िता ने एसपी को शिकायत में बताया कि 2016 में उसकी शादी सद्दाम के साथ हुई थी। आरोप लगाया कि कुछ समय पहले उसके पति के किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध थे। जिसकी वजह से ससुराल वाले उससे मारपीट करते और प्रताड़ित करने लगे। उसने इस बात का विरोध किया तो उसके ससुर व जेठ ने कहा कि तुम्हें तुम्हारे पति ने तलाक दे दिया है । महिला ने अपने जेठ पर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल से न्याय की गुहार लगाई है। 

Tags: