खतरनाक : आवासीय क्षेत्र में भारी मात्रा में मिली अवैध आतिशबाजी, सीएम फ्लाइंग ने पकड़ा भंडारण
गोदाम में एक टाटा-407 और दो बोलेरो पिकअप में भरकर आतिशबाजी को लाया गया था। पंजाब के धुरी क्षेत्र से दो सप्ताह पहले आतिशबाजी को लाकर आवासीय कालोनी में रखवा दिया गया, जिससे किसी को शक न हो।;
हरिभूमि न्यूज़ : सोनीपत
सोनीपत शहर के घनी आबादी वाले क्षेत्र में खतरनाक आतिशबाजी का भंडारण मिला है। गुप्त सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापामारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित व बिना लाइसेंस के रखी गई आतिशबाजी बरामद की है। एक कारोबारी ने इसको पंजाब से लाकर रखा था। यह क्षेत्र बड़ा हादसा हो सकता था। सीएम फ्लाइंग की टीम को गोदाम में प्रवेश करने के लिए घंटों तक इंतजार करना पड़ा।
सीएम फ्लाइंग के करनाल के इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उनको अवैध रूप से आतिशबाजी पटाखों का भंडारण करने की सूचना मिली थी। इसकी जानकारी उपायुक्त को दी गई। उन्होंने नायब तहसीलदार अंकित को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया। उनके नेतृत्व में पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम के साथ चार-मरला क्षेत्र स्थित नंदवानी नगर में छापामारी की गई। यहां घनी आबादी के बीच अवैध रूप से गोदाम बनाया हुआ था। गोदाम के मालिक आनंद बत्रा को मौके पर लाकर ताला खुलवाया गया।
गोदाम में एक टाटा-407 और दो बोलेरो पिकअप में भरकर आतिशबाजी को लाया गया था। पंजाब के धुरी क्षेत्र से दो सप्ताह पहले आतिशबाजी को लाकर आवासीय कालोनी में रखवा दिया गया, जिससे किसी को शक न हो। टीम को गोदाम से प्रतिबंधित, अत्यंत ज्वलनशील व खतरनाक श्रेणी की आतिशबाजी मिली है। आतिशबाजी का भंडारण करने वाले कारोबारी आनंद बत्रा के पास इसका लाइसेंस नहीं है। सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम मौके पर है।आतिशबाजी रखे जाने की भनक आसपास के लोगों को भी नहीं थी। इससे लोगों में भय व्याप्त है।छापामारी में एसएचओ सिविल लाइन इंस्पेक्टर सवित कुमार,एसआइ सीएम फ्लाइंग श्रवण कुमार, एएसआइ नरेूंद्र कुमार आदि मौजूद रहे। टीम आतिशबाजी का चार्ट तैयार करा रही है। इसको फायर ब्रिगेड के नेतृत्व में यहां से सुरक्षित निकाला जाएगा।
..