कोर्ट में नौकरी दिलवाने के नाम पर दंपति ने युवक से हड़पे साढ़े चार लाख रुपयेे
पुलिस ने युवक के भाई की शिकायत पर आरोपित दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में अभी आरोपित फरार हैं।;
हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर
शहर की आजाद नगर कॉलोनी निवासी अमर सक्सेना को बरेली कोर्ट में नौकरी दिलवाने के नाम पर उसकी बुआ के लड़के व उसकी पत्नी ने उससे साढ़े चार लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने युवक के भाई की शिकायत पर आरोपित दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में अभी आरोपित फरार हैं।
पुलिस को दी शिकायत में आजाद नगर निवासी अंबर सक्सेना ने बताया कि मेरा छोटा भाई अमर सक्सेना दसवीं पास है और बेरोजगार है। उन्होंने बताया कि 12 मार्च 2019 को उसके पिता शैलेस आनन्द सक्सेना की मृत्यु हो गई। इसके बाद 16 मार्च 2019 को उसके पिता की क्रिया थी। क्रिया में उसकी बुआ का लड़का सत्यम जोहरी व उसकी पत्नी पारुल जोहरी भी आए हुए थे। सत्यम जोहरी ने उसे पूछा कि उसका छोटा भाई क्या कर रहा है । उसने बताया कि वह पढ़ाई के बाद बेरोजगार घूम रहा है। उस पर सत्यम जोहरी ने कहा वह बरेली कोर्ट में नौकरी करता है और वहां के जज साहब से मेरी अच्छी बातचीत है। इसलिए वह उसके भाई को कोर्ट में नौकरी दिलवा देगा।
इस दौरान आरोपित ने नौकरी दिलवाने के नाम पर पांच लाख रुपये खर्च आने की बात कही। जिस पर वह राजी हो गया और उसने अपने भाई की नौकरी के लिए उस समय आरोपित को अलग-अलग किश्तों में साढ़े चार लाख रुपये दे दिए। इसके बाद आरोपितों ने उसके भाई को कुछ दिन नौकरी दिलाने के बहाने अपने पास भी रखा। मगर ना तो उसे नौकरी दिलवाई और ना ही उनके पैसे वापस किए। परेशान होकर उन्होंने आरोपित के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी। पुलिस ने आरोपित दंपत्ति के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर लिया।