नशे के सुरूर और रफ्तार के जुनून में हाईवे पर आग का गोला बनी कार, टकराकर पलटा ट्रक, छह लोग घायल

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर नशे के सुरूर में कार चालक पर रफ्तार का ऐसा जुनून चढ़ा कि उसने टक्कर से ट्रक ही पलटा दिया। हादसे में कार में आग लग गई। जबकि ट्रक के पलटने पर एक इको कार भी क्षतग्रिस्त हो गई।;

Update: 2022-05-19 17:28 GMT

गुडग़ांव। दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर नशे के सुरूर में कार चालक पर रफ्तार का ऐसा जुनून चढ़ा कि उसने टक्कर से ट्रक ही पलटा दिया। हादसे में कार में आग लग गई। जबकि ट्रक के पलटने पर एक इको कार भी क्षतग्रिस्त हो गई। हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर वीरवार की सुबह करीब चार बजे दिल्ली की तरफ से तेज रफ्तार से कार आ रही थी। सिग्नेचर टावर के पास कार ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे पीछे चल रहा ट्रक कार से टकराकर पलट गया। टक्कर लगते ही गाड़ी में सवार चार लडक़े और एक लडक़ी नीचे उतरे। इतने में ही कार में आग लग गई। वहीं टक्कर लगने के बाद पलटे ट्रक की चपेट में एक इको कार आकर भी क्षतग्रिस्त हो गई। बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग नशे में धुत थे। कार की स्पीड भी बहुत ज्यादा थी, जिसकी वजह से हादसा हुआ। हादसे के बाद बाहर निकले पांचों युवाओं से ठीक से खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा था। पुलिस को कार सवार युवकों ने बताया कि कार के आगे अचानक कुत्ता आ जाने की वजह से उन्होंने ब्रेक लगाए। जिसकी वजह से हादसा हुआ।

हादसे में कार सवार युवकों के अलावा ट्रक चालक बुरी तरह घायल हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। पुलिस का कहना है कि कार सवार युवक व युवती हलद्वानी के रहने वाले हैं। वे किसी होटल पर खाना खाकर वापस लौट रहे थे। पांचों का मेडिकल कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। घायल ट्रक चालक की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है।

Tags: