अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप विजेता टीम की कप्तान शेफाली के घर पहुंचे सीएम मनोहर लाल, परिजनों को दी बधाई
हरियाणा की रोहतक निवासी शेफाली वर्मा के नेतृत्व में भारतीय महिला टीम ने अंडर-19 क्रिकेट में विश्वकप जीत लिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा की बेटी महिला क्रिकेट टीम की कप्तान शेफाली और पूरी क्रिकेट टीम पर देश को गर्व है।;
Rohtak News : हरियाणा की रोहतक निवासी शेफाली वर्मा के नेतृत्व में भारत की बेटियों ने महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है। वहीं, सोमवार सुबह मुख्यमंत्री मनोहर लाल महिला अंडर-19 टी-20 क्रिकेट विश्वकप विजेता भारतीय टीम की कप्तान शेफाली वर्मा के घर पहुंचे और मुख्यमंत्री ने शेफाली वर्मा के परिवार काे मिठाई खिलाकर उनका अभिनंदन किया।
इस माैके पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि देश की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार टी-20 महिला विश्व कप विजेता बनकर इतिहास रचा है। उन्होंने कहा कि शेफाली वर्मा का परिवार वर्तमान में रोहतक में रह रहा है, जबकि मूलरूप से यह परिवार बनियानी गांव से है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों का पूरा मान-सम्मान किया जाता है तथा प्रदर्शन के अनुसार खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी एवं नकद ईनाम भी प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस क्रिकेट टीम ने जिला के ब्राह्मïणवास गांव की खिलाड़ी सोनिया भी शामिल है। टीम की सभी खिलाड़ियों ने देश के लिए उत्कृष्ठï प्रदर्शन करते हुए विश्व कप में विजय हासिल की है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अंडर-19 की यह सभी खिलाड़ी सीनियर टीम में भी भविष्य में देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।
पिता संजीव वर्मा और माता प्रवीन बाला वर्मा ने कहा कि बेटी की इस उपलब्धि पर हमें गर्व है। आज बेटी ने पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन कर दिया। परिजनों ने बेटी की जीत पर आसपास मिठाइयां बांटी।
लड़कों के साथ प्रैक्टिस की और क्रिकेट खेलना सीखा
19 साल की शेफाली वर्मा की कहानी तो अब फैन्स जानते हैं, उन्होंने लड़कों के साथ प्रैक्टिस की और क्रिकेट खेलना सीखा। अपने पिता की बातों से प्रेरणा ली और पीछे मुड़कर नहीं देखा। 15 साल की उम्र में शेफाली ने सीनियर खिलाड़ी के साथ डेब्यू किया तो उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने सबको हिलाकर रख दिया। तूफानी बल्लेबाजी को देखते हुए भारतीय टीम के बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवान ने रॉक स्टार नाम दिया था। भारत की इस होनहार खिलाड़ी ने बहुत कम समय में ही अपनी पहचान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत में बनाई है। शेफाली ने अपने छोटे से क्रिकेट करियर में अब तक कई बड़े-बड़े कारनामे करके अपने माता पिता के साथ ही अपने देश का गौरव बढ़ाया है। रविवार को महिला अंडर-19 विश्व कप जीतकर दुनिया में देश का गौरव बढ़ाया।
बता दे कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड की टीम को 7 विकेट से हराकर ट्रॉफी जीती। फाइनल मैच में टीम की कप्तान शेफाली वर्मा ने एक विकेट हासिल करते हुए 15 रन की पारी खेली। उन्होंने शानदार कप्तानी करते हुए टीम को जीत दिलाई। इंग्लैंड की टीम निर्धारित ओवर में 68 रन ही बना सकी। भारतीय टीम ने तीन विकेट खोकर 14वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा किया।