इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय : बी फामेर्सी की रिक्त सीटों पर 21 दिसंबर तक करें आवेदन

विद्यार्थी आईजीयू की वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन पत्र को भरकर दस्तावेजों के साथ निर्धारित फीस के साथ 21 दिसंबर तक फामेर्सी विभाग कार्यालय में जमा करा सकते है।;

Update: 2022-12-19 07:14 GMT

रेवाड़ी। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर (Indira Gandhi University) में सत्र 2022-23 बी फामेर्सी (प्रथम वर्ष) में प्रवेश के लिए सभी श्रेणियों की रिक्त सीटों को भरने के लिए आवेदन की तिथि 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक है।

बी फामेर्सी में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थी आईजीयू की वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन पत्र को भरकर दस्तावेजों के साथ ही (10 वीं, 12वीं, ओसीईटी रैंक कार्ड, परिवार आईडी/पीपीपी आईडी, श्रेणी प्रमाणपत्र, हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, आवेदन प्रसंस्करण शुल्क का प्रमाण) निर्धारित फीस के साथ 21 दिसंबर तक फामेर्सी विभाग कार्यालय में जमा करा सकते है। 

Tags: