बजट पर बोले इनेलो नेता अभय चौटाला : सिर्फ कर्जा चुकाने के लिए कर्ज ले रही हरियाणा की भाजपा सरकार

इनेलो नेता ने कहा कि कोई भी सरकार कर्जा विकास कराने के लिए लेती है लेकिन प्रदेश की भाजपा गठबंधन सरकार जिसकी पिछले कर्ज की अदायगी लगभग 56 हजार करोड़ बनती है, उसको चुकाने के लिए 55 हजार करोड़ का कर्ज ले रही है।;

Update: 2022-03-08 11:47 GMT

Haryana Budget 2022

चंडीगढ़। इनेलो नेता एवं विधायक अभय सिंह चौटाला ने मंगलवार को सीएम मनोहर लाल द्वारा विधानसभा में पेश किए गए बजट पर प्रेस वार्ता कर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि सदन में सत्तापक्ष ने बजट अभिभाषण के दौरान मुख्यमंत्री का उत्साहवर्धन तक नहीं किया। मुख्यमंत्री ने बजट को 25 साल तक का रोड मैप बताया है, जिसमें 15 से लेकर 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाई है जो पूर्णतया प्रदेश की जनता को गुमराह करने वाला है।

कोई भी सरकार कर्जा विकास कराने के लिए लेती है लेकिन प्रदेश की भाजपा गठबंधन सरकार जिसकी पिछले कर्ज की अदायगी लगभग 56 हजार करोड़ बनती है, उसको चुकाने के लिए 55 हजार करोड़ का कर्ज ले रही है। सरकार ने पिछले सात सालों में 1 लाख 40 हजार करोड़ का कर्ज लिया है लेकिन एक पैसा भी कहीं सरकारी इमारत, युनिवर्सिटी या खेल स्टेडियम पर खर्च नहीं किया गया है। उलटा अम्बाला में बनाए गए खेल स्टेडियम में 43 करोड़ का घोटाला हुआ है जिसे खुद मंत्री विज ने स्वीकार किया है। मुख्यमंत्री खट्टर कहते हैं कि बगैर कर्जा लिए सरकार नहीं चलती।

उन्होंने कहा कि 2000-2005 के ओम प्रकाश चौटाला के मुख्यमंत्री शासनकाल में बिना कर्जा लिए सरकार चली और प्रदेश में सबसे ज्यादा विकास हुए। जब सरकार गई तब प्रदेश के खजाने में 8 हजार करोड़ रूपए छोड़ कर गए थे। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने एक सम्मेलन में चौटाला सरकार की वित्तीय प्रबंधन की तारीफ की थी। इनेलो नेता ने कहा राज्यपाल अभिभाषण में एसवाईएल का जिक्र हुआ है लेकिन बजट में सरकार ने कोई प्रावधान नहीं किया। मुख्यमंत्री ने एसवाईएल को लेकर कोई प्रयास नहीं किया है। बजट में हमेशा 100 करोड़ का प्रावधान एसवाईएल के लिए किया जाता था लेकिन इस बार एक रुपया भी नहीं दिया।

अभय चौटाला ने कहा कि ग्रामीण विकास ,परिवहन, पंचायत और सिंचाई ऐसे मद हैं जिनके विकास का सीधा असर प्रदेश की जनता पर पड़ता है। लेकिन इनका बजट बढ़ाया नहीं घटाया गया है। भाजपा सरकार और महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण में विरोधाभास दिखाई दिया जहां मुख्यमंत्री ने बजट अभिभाषण के दौरान 4 मेडिकल कॉलेज की बात की है वहीं राज्यपाल अपने अभिभाषण में 5 मेडिकल कॉलेज की घोषणा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चार मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए 500 करोड़ का प्रावधान रखा गया है लेकिन 500 करोड़ में 4 मेडिकल कालेज कैसे बना सकते हैं, इतने पैसे में जमीन भी नहीं आएगी। केंद्र की योजनाओं को प्रदेश के विकास में जोडक़र बजट में जिक्र किया गया है।


Tags: