आईटीआई के विद्यार्थियों को मिला डीएसटी कोर्स में जाने का मौका

विभाग ने इसके लिए 21 से 23 दिसंबर तक का आनलाइन पोर्टल (Portal) के माध्यम से मौका दिया है। इसके लिए निदेशालय द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020 में दाखिल हुए विद्यार्थियों को उनके द्वारा दिए गए मोबाइल के माध्यम से मैसेज भी भिजवाए हैं।;

Update: 2020-12-20 13:00 GMT

सूरज सहारण. कैथल। आईटीआई में दाखिल हुए विद्यार्थियों (students) के लिए खुशखबरी है। अब दाखिल हुए डीएसटी डयूल सिस्टम आफ ट्रेनिंग में खाली सीटों पर संबंधित कोर्स में तबदील करवा सकते हैं।

विभाग ने इसके लिए 21 से 23 दिसंबर तक का आनलाइन पोर्टल के माध्यम से मौका दिया है। इसके लिए निदेशालय द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020 में दाखिल हुए विद्यार्थियों को उनके द्वारा दिए गए मोबाइल के माध्यम से मैसेज भी भिजवाए हैं।

हालांकि मैसेज को लेकर अधिकतर विद्यार्थी अभी भी असमंजस की स्थिति में बने हुए हैं। जहां सैकड़ों विद्यार्थी इसे लेकर आईटीआई (Iti) में फोन के माध्यम से बात कर रहे हैं तो वहीं कुछ विद्यार्थी अपने अभिभावकों संग ट्रेड चेंज करवाने को लेकर आईटीआई तक पहुंच गए हैं। हालांकि यह आप्शन केवल उन्हीं विद्यार्थियों के लिए है जिन्होंने डीएसटी के अलावा दूसरे उसी कोर्स में दाखिला लिया है। ऐसे में अब वे विद्यार्थी अपनी इच्छा से उसी कोर्स की डीएसटी यूनिट में दाखिला ले सकते हैं।

विभागीय सूत्रों के अनुसार प्रदेश में वर्तमान में करीब 250 यूनिट डीएसटी चलाए जा रहे हैं। इनमें करीब 50 प्रतिशत यूनिट ऐसे हैं जिनमें डीएसटी में सीट खाली रह गई हैं जबकि उसी संस्थान में चलाए जा रहे उसी कोर्स की दूसरी यूनिट में दाखिले पूरे हैं। अब सरकार व उच्चाधिकारियों ने डीएसटी से वंचित रहे विद्यार्थियों को डीएसटी का लाभ देने के लिए यह मौका दिया है।

यह है डीएसटी

डीएसटी-डयूल सिस्टम आफ ट्रेनिंग, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की एक योजना है। इसके तहत आईटीआई में चलाए जा रहे कोर्स का किसी भी औद्योगिक इकाई के लिए टाईअप किया जाता है। इस अनुबंध के तहत उस कोर्स की थ्यूरी का कार्य तो विद्यार्थी आईटीआई में करते हैं लेकिन प्रायोगिक कार्य संबंधित औद्योगिक इकाई में करते हैं।

इसमें आईटीआई का अनुदेशक या इंचार्ज भी औद्योगिक इकाई में विद्यार्थियों का नेतृत्व करता है तथा उनके प्रशिक्षण में सहयोग करता है। इससे औद्योगिक इकाइयों को भी सहयोग मिलता है तथा विद्यार्थियो को अपनी कला निखारने का पूर्ण मौका।

ऐसे में कोर्स की करीब आधी अवधि औद्योगिक इकाई में गुजारने के चलते विद्यार्थी की प्रतिभा निखरकर सामने आती है तथा वह आसानी से किसी भी औद्योगिक इकाई में रोजगार हासिल कर सकता है। यही नहीं इसमें सरकार व विभाग को भी विद्यार्थियों के प्रायोगिक प्रशिक्षण पर होने वाले लाखों रुपये के सामान की बचत होती है।

ऐसे करें डीएसटी में चेंज

विभागीय सूत्रों के अनुसार विभाग 21 से 23 दिसंबर तक दाखिला पोर्टल ओपन करेगा। इस पर विद्यार्थी अपने लाग इन आईडी व पासवर्ड का प्रयोग करते हुए अपनी ट्रेड को डीएसटी में तबदील कर सकेगा।

यह एक अच्छा मौका है : नोडल अधिकारी

राजकीय आईटीआई कैथल के प्रधानाचार्य एवं जिला नोडल अधिकारी सतीश कुमार मच्छाल ने बताया कि डीएसटी विभाग की अच्छी योजना है। डीएसटी यूनिट में खाली सीटों पर चेंज करने के लिए विभाग ने 21 से 23 तक का मौका दिया है। कैथल के आईटीआई में एक और महिला आईटीआई में दो यूनिट डीएसटी के तहत चलाए जा रहे हैं।



Tags: