जगमग होगा म्हारा प्रदेश : सड़कों पर साढ़े 5 लाख स्ट्रीट लाइटें लगेंगी, योजना को मिली मंजूरी
विभिन्न निगम, परिषद और पालिकाएं अब प्रदेश में केवल दो कंपनियों की स्ट्रीट लाइटें खरीद सकेंगी। दोनों कंपनियों में जिले भी विभाजित कर दिए गए हैं।;
रवींद्र राठी:बहादुरगढ़। हरियाणा की सड़कों पर फैला अंधेरा दूर होने की उम्मीद बढ़ गई है। हरियाणा के सप्लाई एंड डिस्पोजल महानिदेशक द्वारा 4 लाख 49 हजार 387 एलईडी स्ट्रीट लाइटों (LED Street Lights) की खरीद के लिए रेट और कंपनी का निर्धारण कर दिया है। हरियाणा के 9 जिलों में बजाज इलेक्ट्रिकल्स द्वारा स्ट्रीट लाइटें दी जाएंगी, जबकि शेष 13 जिलों में सूर्या रोशनी लिमिटेड द्वारा लाइटें सप्लाई की जाएंगी। एलईडी स्ट्रीट लाइटों की कीमत के साथ ही संख्या भी तय कर दी गई है। इतना ही नहीं कोई भी निकाय निर्धारित से अधिक स्ट्रीट लाइटें नहीं खरीद सकता।
जी हां, सप्लाई एंड डिस्पोजल के महानिदेशक द्वारा 3 मई को प्रदेश की विभिन्न निकायों द्वारा खरीदी जाने वाली एलईडी स्ट्रीट लाइटों के रेट तय किए हैं। विभिन्न निगम, परिषद और पालिकाएं अब प्रदेश में केवल दो कंपनियों की स्ट्रीट लाइटें खरीद सकेंगी। दोनों कंपनियों में जिले भी विभाजित कर दिए गए हैं। यह रेट कॉन्ट्रेक्ट 2 मई 2025 तक प्रभावी रहेगा। सभी निकायों को इस संबंध में विशेष डीपीआर/एस्टीमेट तैयार करने की हिदायत भी गई है। कोई भी लाईट सीसीएमएस पैनल और एनर्जी मीटर के बगैर नहीं लगेगी। सभी निकायों को स्ट्रीट लाइटों की मॉनिटरिंग और कंट्रोलिंग के लिए कमांड सेंटर भी बनाने होंगे। लाइटें लगाने, सीसीएमएस पैनल लगाने, कमांड सेंटर बनाने, एनर्जी मीटरों तथा ऑपरेशन-मेंटेनेंस के लिए भी सभी निकायों को ई-टेंडर करने की हिदायतें दी गई हैं।
पंचकूला में 21951, कालका में 2672, यमुनानगर में 41011, रादौर में 1253, सढ़ोरा में 144, अंबाला सिटी में 27988, बराड़ा में 240, नारायणगढ़ में 4108, इस्माइलाबाद में 1370, असंध में 360, घरोंडा, 890, इंद्री में 2 हजार, नीलोखड़ी में 2666, निसिंग में 807, तरावड़ी में 2088, रोहतक में 31726, कलानौर में 600, महम में 200, सांपला में 403, भिवानी में 23639, बास में 3220, बवानीखेड़ा में 3172, लोहारू में 2042, चरखी दादरी में 4450, सोनीपत में 19813, गोहाना में 6803, गन्नौर में 3948, खरखौदा में 3563, कुंडली में 2366, कैथल में 15668, चीका में 3340, कलायत में 980, पूंडरी में 2942, राजौंद में 267, फतेहाबाद में 4352, टोहाना में 3722, भूना में 3815, जाखल मंडी में 560, रतिया में 5291, हिसार में 3117, हांसी में 1184, बरवाला में 744, नारनौंद में 1389, आदमपुर में 500, मंडी डबवाली में 1919, सिरसा में 7572, ऐलनाबाद में एक हजार, कालांवली में 3737, रानिया में 3978, जींद में 13153, नरवाना में 5806, जुलाना में 1837, सफीदों में 1882, उचाना में 1102, पानीपत में 16619, समालखा में 3157, फरीदाबाद में 20879, होडल में 1784, पलवल में 31150, हथीन 1940, नूंह में 3990, पुन्हाना में 2528, फिरोजपुर झिरका में 1008, तावडू में 564, मानेसर में 20754, सोहना में 1664, फरुखनगर में 2104, रेवाड़ी में 2420, बावल में 1375, धारूहेड़ा में 482, नारनौल में 9997, अटेली मंडी में 710, कनीना में 1935, नांगल चौधरी में 3490, महेंद्रगढ़ में 2313, बहादुरगढ़ में 9412, झज्जर में 925 और बेरी में 3336 लाइटें खरीदने की अनुमति मिली है।