Jhajjar : ट्राले व बाइक की टक्कर, केबिन में लगी आग, युवक की दर्दनाक मौत

बादली फ्लाईओवर से नीचे उतरते समय एक ट्राले और सामने से आ रही बाइक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।;

Update: 2023-10-31 16:49 GMT

Jhajjar : बादली फ्लाईओवर से नीचे उतरते समय मंगलवार सुबह करीब नौ बजे एक ट्राले और सामने से आ रही बाइक के बीच टक्कर हो गई। टक्कर लगने के बाद ट्राले के केबिन में आग लग गई। वहीं बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि राहगीरों द्वारा बाइक सवार युवक को बाहर निकालते हुए एंबूलेंस को सूचना दी। बाद में गंभीर रूप से घायल हुए युवक ने पीजीआई रोहतक में दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान दीपक निवासी गांव छबीली के तौर पर हुई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

जानकारी के अनुसार संजीव नाम का चालक चरखी दादरी से ट्राले में क्रैशर लेकर गांव दरियापुर जा रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते जब ट्राला बादली फ्लाईओवर से नीचे उतर रहा था तो सामने से आ रही बाइक के साथ उसकी टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक ट्राले के केबिन के नीचे वाले हिस्से में जा फंसी, जिसके कारण ट्राले में लगे सीएनजी सिलेंडरों में एकाएक आग गई। राहगीरों ने किसी तरह से युवक को बाहर निकालते हुए एंबूलेंस को सूचना दी। गंभीर रुप से घायल हुए दीपक ने पीजीआई रोहतक में पहुंचने तक दम तोड़ दिया। मामले के जांच अधिकारी गौतम ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक दीपक की पीजीआई रोहतक में मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें - Haryana विधान सभा स्पोर्ट्स मीट : डिप्टी स्पीकर-11 ने जीती विजेता ट्रॉफी



Tags: