Jhajjar : पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, चुन्नी से गला घोटकर दिया था वारदात को अंजाम
- सबूत मिटाने के लिए चिता के साथ ही जला दिया था पत्नी का मोबाइल व कागजात
- तोशाम क्षेत्र के खानक में दिया था घटना को अंजाम
- हत्याकांड में आरोपी के पिता की भी पुलिस ने मानी संदिग्ध भूमिका
;
Jhajjar : करीब एक वर्ष पहले हिसार की न्यू मॉडल कालोनी निवासी अनिल के साथ विवाह बंधन में बंधी गांव झाड़ली की पूजा की गुमशुदगी के मामले से पर्दा उठ गया है। दरअसल पूजा लापता नहीं हुई, बल्कि उसके पति अनिल ने ही हत्या (Murder) कर उसके शव की चिता जला दी और बाद में वह भी रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब हो गया। पूजा की हत्या के आरोपी पति अनिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हत्या से जुड़े इस पूरे घटनाक्रम का वीरवार को एसपी डॉक्टर अर्पित जैन ने खुलासा किया।
एसपी ने बताया कि हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी पति अनिल गायब हो गया था। आरोपी पति अनिल गांव झाड़ली निवासी पूजा को अपने साथ 22 जून को उसकी ससुराल हिसार के लिए लेकर गया था। बीच रास्ते पूजा से उसके परिजनों की बात भी हुई थी कि वह तोशाम के पास है। लेकिन उसके बाद दोनों लापता हो गए और पूजा का मोबाईल फोन भी बंद आने लगा। बाद में जब पूजा व अनिल का कहीं कोई अता-पता नहीं चला तो पूजा के परिजनों ने इस बारे में पूजा की गुमशुदगी का एक मामला थाना साल्हावास में दर्ज कराया। लेकिन पुलिस को पूजा व अनिल का कोई पता नहीं लग पाया। बाद में परिजनों की मांग पर मामले को सीआईए को सौंपा गया। सीआईए टीम ने पूरे मामले में जांच की। इसके लिए साइबर टीम की भी मदद ली गई।
जांच के दौरान पुलिस टीम अनिल तक पहुंच गई और उसे जब काबू किया तो पूरे मामले से पर्दा उठता चला गया। अनिल ने पुलिस को बताया कि आपसी विवाद के चलते उसने ही पूजा की हत्या की और इसमें उसके पिता रामप्रसाद भी शामिल है। जो हत्याकांड के बाद से ही हिसार स्थित न्यू मॉडल कालोनी अपने आवास से परिवार सहित फरार है। आरोपी अनिल के बताए जाने के बाद पुलिस तोशाम स्थित खानक के उस स्थान पर भी पहुंची जहां पर पूजा की हत्या कर शव को जला दिया गया था। आरोपी अनिल ने यह भी स्वीकार किया कि सबूत मिटाने के लिए उसने पूजा का मोबाईल और कागजात भी चिता की आग में ही जला दिए थे। पुलिस को चिता से कुछ अवशेष मिले है, जिन्हें पुलिस ने फोरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा है। अब पुलिस आरोपी के पिता रामप्रसाद की गिरफ्तारी करने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें - Hisar : सीएम फ्लाइंग ने कंपनी में मारा छापा, खाद्य पदार्थों के लिए सैंपल