Jind : सीआईए स्टाफ नरवाना ने प्याज से भरे कैंटर से बरामद किया 3.20 क्विंटल डोडा पोस्ट

गांव बदोवाला टोल प्लाजा के निकट आईसर कैंटर को काबू कर उसमें से 3.20 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद किया। डोडा पोस्ट को प्याज की आड़ में तस्करी कर लाया जा रहा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।;

Update: 2023-06-09 09:50 GMT

Jind : सीआईए स्टाफ नरवाना ने गांव बदोवाला टोल प्लाजा के निकट आईसर कैंटर को काबू कर उसमें से 3.20 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद किया। डोडा पोस्ट को प्याज की आड़ में तस्करी (smuggling) कर लाया जा रहा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि हिसार की तरफ से आईसर ट्रक में प्याज की आड़ में नशीले पदार्थों को तस्करी कर लाया जा रहा है। सूचना के आधार पर सीआईए स्टाफ ने नाकाबंदी कर हिसार की तरफ से आने वाले वाहनों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ समय के बाद आईसर ट्रक आता दिखाई दिया। पुलिसकर्मियों ने ट्रक को रुकवा कर तलाशी ली तो प्याज के कट्टो के बीच चुरा पोस्ट के कटे मिले, जिनका वजन 3 क्विंटल 20 किलोग्राम पाया गया। पुलिस पूछताछ में ट्रक चालक की पहचान जिला रीवा मध्य प्रदेश निवासी आरिफ तथा क्लीनर की पहचान नाइफ शेख के रूप में हुई। डोडा पोस्ट को गांव दनोदा तस्करी कर लाया जा रहा था। पुलिस ने नशे के कारोबार से जुड़े लोगों की पहचान कर उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। 

यह भी पढ़ें - Gurugram : भोजपुरी सिंगर ने किया नाबालिग के साथ दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो किए वायरल



Tags: