Jind : पुलिस ने हिरासत में लिया किसान नेता दलबीर बीबीपुर

  • जींद में सीएम के कार्यक्रम से पहले हुई पुलिस अलर्ट
  • जींद के एकलव्य स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम
;

Update: 2023-12-04 07:09 GMT

Jind : मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खिलाफ यूट्यूब पर अपशब्द बोलने वाले किसान नेता दलवीर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सीएम मनोहर लाल जींद के एकलव्य स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। ऐसे में पुलिस अलर्ट हो गई और कार्यक्रम में कोई व्यवधान न पड़े, इसको लेकर किसान नेता को हिरासत में लिया। 

दलबीर बीबीपुर को कैथल रोड पर सीआईए पुलिस थाना में बैठा कर रखा गया है। सुबह साढ़े छह बजे के करीब डॉ. दलबीर बीबीपुर को उठाया गया था। डॉ. दलबीर बीबीपुर का कहना है कि सीएम मनोहर लाल के आदेशों पर उसे हिरासत में लिया गया है। सीएम के कार्यक्रम के बाद ही छोड़ा जाएगा। गौरतलब है कि डॉ. दलबीर बीबीपुर ने इससे पहले एक यू-ट्यूब पर सीएम मनोहर लाल के बारे में अपशब्द बोले थे, जिसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया था। कांग्रेसी नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जींद कोर्ट में डॉ. दलबीर बीबीपुर के केस की पैरवी की थी। यहां उन्हें जमानत नहीं मिल पाई थी, जिसके बाद पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में पैरवी की गई। डॉ. दलबीर बीबीपुर के वायरल वीडियो में पुलिस ने राजद्रोह, समूह के लिए खतरा बनने, अपमानित करने, मानहानि तथा धमकी देने का मामला दर्ज किया था। वहीं इससे पहले दलबीर बीबीपुर पर 22 फरवरी 2017 को जाट आरक्षण के दौरान गांव ईक्कस धरने पर भड़काऊ भाषण देने तथा पीएम को अपशब्द बोलने का मामला दर्ज है। एक बार फिर से किसान नेता दलवीर को हिरासत में लिए जाने से राजनीतिक गर्मा गई है।

यह भी पढ़ें - Rohtak : भैणी चंद्रपाल में हवलदार सुधीर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

Tags: