Jind : नागरिक अस्पताल में 2 गुटों में हंगामा, भीड़ ने की युवकों की धुनाई

  • पुरानी रंजिश के चलते युवकों के बीच हुआ हंगामा
  • मौके पर पहुंची पुलिस, पिटाई करने वाले 2 काबू, 2 युवक हुए फरार
;

Update: 2023-11-15 10:21 GMT

Jind : नागरिक अस्पताल में पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों में जमकर हंगामा हुआ। दोनों गुटों के बीच जमकर लात घूसे चले। वहीं, अस्पताल में मौजूद भीड़ ने चार युवकों की धुनाई कर डाली। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पिटाई करने वाले दो युवकों काे काबू कर लिया, जबकि दो युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।  

पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों में हुए जमकर हंगामे के बीच लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। दो गुटों में जमकर लात घूसे चल रहे थे। एक गुट के चार युवकों ने मिलकर एक युवक को काफी देर तक पीटा, जिसके कारण भीड़ ने भी आरोपी चार युवकों को पकड़कर जमकर धुनाई कर डाली। लोगों की भीड़ आरोपी युवकों को पकड़कर अस्पताल की चौकी में लेकर जाने लगे, जिस दौरान भी भीड़ ने युवकों को जमकर पीटा। अस्पताल में हंगामा होता देख पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक की पिटाई करने वाले दो युवकों को काबू कर लिया, जबकि दो युवक मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही है। 

यह भी पढ़ें - ऋतुपर्ण दवे का लेख : एमपी में नहीं चल रही ‘मत’ वाली हवा

Tags: