जजपा की रैली कल झज्जर में : 50 एकड़ में हरे-पीले रंग से सजाया पंडाल, बैंगलोर-कलकत्ता से मंगवाए फूल, जानें और क्या हैं इंतजाम

गांव दादरी तोये में आयोजित रैली में जेजेपी के राष्ट्रीय डॉ. अजय सिंह चौटाला, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता आएंगे। यह कार्यक्रम इंस्टाग्राम पर भी लाइव रहेगा।;

Update: 2021-12-08 14:02 GMT

झज्जर। जननायक जनता पार्टी के तीसरे स्थापना दिवस पर झज्जर जिले में आयोजित 'जन सरोकार दिवस' कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गांव दादरी तोये में करीब 50 एकड़ में हरी-पीले रंग में भव्य पंडाल सज चुका है। जेजेपी के राष्ट्रीय डॉ. अजय सिंह चौटाला, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता इस रैली में आएंगे। यह कार्यक्रम इंस्टाग्राम पर भी लाइव होगा। 

कार्यक्रम के लिए चार स्टेज

जन सरोकार दिवस कार्यक्रम के लिए चार मुख्य स्टेज बनाए गए हैं, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के लिए मुख्य स्टेज, दूसरे पर पार्टी के अन्य राष्ट्रीय-प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी, तीसरे पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जहां कई नामी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। चौथा स्टेज मीडिया के लिए बनाया गया है। इसके अतिरिक्त हलका अध्यक्षों के लिए बैठने की अलग से व्यवस्था की गई है तो वहीं महिलाओं और पूर्व सैनिकों को रैली में कोई परेशानी न हो, इसके लिए अलग-अलग ब्लॉक बनाए गए हैं।

1500 युवा संभालेंगे कार्यक्रम की व्यवस्था

पार्टी ने 'जन सरोकार दिवस' के लिए झज्जर जिले के गांव दादरी तोये की करीब 50 एकड़ भूमि के विशाल मैदान चुना गया है, जिसमें वाहनों की पार्किंग से लेकर अन्य सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए रैली स्थल के पास ही पार्किंग की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में उचित व्यवस्था, मुख्य मार्गों पर लगने वाले जाम की हर स्थिति से निपटने के लिए युवा जेजेपी, इनसो के करीब 1500 युवा हर समय तत्पर रहेंगे। वहीं वाहन खराब होने की स्थिति में कहीं जाम न लगे, इसके लिए कार्यक्रम स्थल के आस-पास दो क्रेन मशीनें भी उपलब्ध होंगी।

कार्यकर्ताओं का पुष्प वर्षा व ढोल नगाड़ों से होगा स्वागत

रैली में पहुंचने वाले सभी लोगों का भव्य स्वागत किया जाएगा। रैली स्थल पर कुल 8 द्वार बनाए गए हैं। जहां स्वागत द्वार पर कार्यकर्ताओं का पुष्प वर्षा व ढोल नगाड़ों से स्वागत किया जाएगा।

इंस्टाग्राम पर पहली बार लाइव

जेजेपी का जन सरोकार दिवस कार्यक्रम इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर लाइव चलेगा। इसके अलावा 15 फेसबुक पेजों, यू-टयूब, ट्विटर पर भी लाइव होगा। इसके लिए पार्टी की आइटी विंग ने विशेष इंतजाम किए है और बकायदा अलग से आईटी कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। वहीं रैली स्थल पर आने वाले हर व्यक्ति तक पूरे कार्यक्रम की झलकियां और नेताओं की बात पहुंचे, इसके लिए आठ एचडी हाईटेक एलईडी लगाई गई है। इन एलईडी तक हर शॉट पहुंचाने के लिए हाई डेफिनेशन, ड्रोन कैमरे भी लगाए गए हैं।

खुशबूदार फूलों से महकेगा पंडाल

विभिन्न प्रकार के खुशबूदार फूल भव्य कार्यक्रम की सुंदरता और बढ़ाएंगे। इसके लिए करीब 10 क्विंटल फूलों का प्रयोग किया गया है। चमेली, गुलाब के फूलों के अलावा बैंगलोर का ऑर्किड, कलकत्ता का गलाईड-जरबेरा फूलों से पूरा पंडाल सजा है।

Tags: