कैथल : बैंक को लगाया चूना, मृतक के आधार कार्ड से लिया बैंक ऋण, मामला दर्ज

वार्ड नंबर 3 कलायत की बीरो देवी पत्नी रामनिवास ने एसपी कैथल को दी शिकायत में कहा है कि उसके पति रामनिवास की 15 जुलाई 2015 को मृत्यु हो चुकी है। कुछ दिन पहले उसके घर डॉक से एक लिफाफा आया। इसमें उसके मृतक पति के नाम बैंक की एक चेक बुक थी, जो इंडियन ओवरसीज बैंक कैथल शाखा की थी, जिसमें उसका अकाउंट नंबर भी लिखा हुआ था।;

Update: 2023-02-02 14:34 GMT

हरिभूमि न्यूज. कैथल : व्यक्ति की मौत के बाद कुछ लोगों ने मृतक के आधार कार्ड और दूसरे कागजात का इस्तेमाल कर इंडियन ओवरसीज बैंक से लोन ले लिया। बैंक अब मृतक के परिजनों से लोन अदा करने के लिए बोल रहा है। पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

वार्ड नंबर 3 कलायत की बीरो देवी पत्नी रामनिवास ने एसपी कैथल को दी शिकायत में कहा है कि उसके पति रामनिवास की 15 जुलाई 2015 को मृत्यु हो चुकी है। कुछ दिन पहले उसके घर डॉक से एक लिफाफा आया। इसमें उसके मृतक पति के नाम बैंक की एक चेक बुक थी, जो इंडियन ओवरसीज बैंक कैथल शाखा की थी, जिसमें उसका अकाउंट नंबर भी लिखा हुआ था। उसने यह बात अपने बेटे संदीप को बताई।

उसके बाद, 20 दिसंबर 2022 को संदीप अपने चचेरे भाई नरेश को लेकर इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा कैथल में गए और मैनेजर को सारी बात बताई। बैंक मैनेजर ने उनसे वह चेक बुक भी वापस ले ली। बैंक में जाने के बाद उसके बेटे को पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके मृतक पिता का आधार कार्ड इस्तेमाल करके बैंक से लोन ले रखा है। बैंक से कितने रुपए का लोन ले रखा है और कब ले रखा है, इसके बारे में बैंक मैनेजर ने उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। अधिक पूछताछ करने पर बैंक मैनेजर ने उन्हें बैंक से बाहर जाने के लिए कहा।

संदीप ने बैंक मैनेजर से अपने पिता की बैंक का अकाउंट स्टेटमेंट और खाता खुलवाने के लिए जो कागजात जरूरी थे, वे दिखाने के लिए भी कहा, जिन्हें बैंक मैनेजर ने दिखाने से साफ इनकार कर दिया। पुलिस ने बीरो देवी की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी सहित दूसरी धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

Tags: