Kaithal : तेलंगाना में वाटर प्लांट लगाने का झांसा देकर एक करोड़ की ठगी

  • पति पत्नी सहित 2 बेटों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
  • 6 एकड़ जमीन बेचकर वाटर प्लांट में हिस्सेदारी के लिए दिए थे रुपए
;

Update: 2023-04-30 15:00 GMT

Kaithal : पुरानी जान पहचान का फायदा उठाकर तेलंगाना में वाटर प्लांट में हिस्सेदारी के नाम पर एक व्यक्ति से एक करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की गई। सिविल लाइन थाना पुलिस ने पति पत्नी सहित दो बेटों के खिलाफ धोखाधड़ी (Fraud) का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने सेक्टर 20 निवासी सुरेंद्र गुप्ता, उसकी पत्नी अंजू गुप्ता, बेटे साहिल व अनमोल गुप्ता को धोखाधड़ी के मामले में नामजद किया है।

अंबाला (Ambala) रोड पंजाबी बाग कॉलोनी निवासी राहुल ढुल ने बताया कि उसके परिवार के करीब 25 वर्ष से सुरेंद्र गुप्ता से पारिवारिक संबंध हैं। सुरेन्द्र गुप्ता का काफी समय से चंदाना गेट कैथल, शमशान वाली सड़क के साथ सिक्का, कोल्ड स्टोरेज गोडाउन में पीवीसी पाइप व वाटर टैंक बनाने का अनमोल पोलिमर के नाम से प्लांट है। उसकी मालिक अंजू गुप्ता है। प्लांट पहले अनमोल पोलिप्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से था, जिसके डायरेक्टर सुरेंद्र गुप्ता, अंजू गुप्ता थे। 

राहुल ने बताया कि सितंबर 2019 में सुरेन्द्र गुप्ता ने उसके पिता को फोन करके कहा कि उसने तेलंगाना में वाटर टैंक का प्लांट लगाना शुरू किया है। उसके बेटे साहिल ने वहां रहने से इंकार कर दिया है। राहुल के अनुसार, उसने मुझे उस प्लांट को संभालने का ऑफर दिया और इसके लिए ही मेरे पिता को फोन किया। राहुल वहां चला गया और फिर उसने कहा कि तेलगांना प्लांट की डेढ़ करोड़ रुपए की बैंक लिमिट के साथ लोन लिया हुआ है। अब सवा करोड़ रुपए और लग सकते हैं। जितना हो सके, रुपए दे दे। वे पैसा देने को तैयार हो गए। 24 सितंबर 2019 को सुरेन्द्र गुप्ता की गाड़ी में राहुल, उसके पिता व सुरेंद्र गुप्ता का सेल्समैन हरमोहन सिंह दिल्ली से फ्लाइट लेकर हैदराबाद गए।

अगले दिन 25 सितम्बर को सुबह हैदराबाद से करीब 125 किलोमीटर दूर तेलगांना पहुंचे। इसके बाद कई बार अलग-अलग खातों में एक करोड़ एक लाख 66 हजार रुपए की राशि जमा करवाई। इतने पैसे देने के बाद भी प्लांट नहीं लगा। पूछने पर सुरेंद्र गुप्ता बहाने बनाने लगे। जब प्लांट लगता नहीं दिखा तो हमने सुरेंद्र गुप्ता से अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन उन्होंने पैसे वापस मांगने पर झूठा केस दर्ज करवाने की धमकी दी। सिविल लाइन थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि राहुल की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

यह भी पढ़ें - Kaithal : ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 2 युवकों से 7 लाख रुपए की धोखाधड़ी

Tags: