कैथल : चीका में चल रहा था अवैध स्पा सेंटर, पुलिस ने रेड मारी तो चार युवती और दो युवक कर रहे थे यह काम
मसाज सेंटर के बाहर खड़ी इनोवा गाड़ी में मिली पुलिस होमगार्ड की वर्दी, पकड़े गए युवाओं को चीका थाना में ले जाया गया है।;
हरिभूमि नयूज. गुहला-चीका ( कैथल )
पुलिस ने चीका में रविवार देर सांय छापा मारकर कैथल रोड़ पर चल रहे आरएस स्पा सेंटर से चार युवतियां और दो युवक काबू किए हैं। आसपास के लोगों के अनुसार कैथल रोड पर लंबे समय से अवैध रूप से यह स्पा सेंटर चल रहा था हालांकि मसाज सेंटर में मौजूद युवतियों में से एक ने पुलिस को बताया कि आज वे मसाज सेंटर की सफाई करने आए थे। खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा इस मामले में कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही थी। चीका थाना प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा रेड की गई तो वहां आर एस मसाज सेंटर से चार लड़कियां व दो लड़के मिले जिन्हें पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए चीका थाना में लाया गया है। पूछताछ के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। थाना प्रभारी ने कहा कि मसाज सेंटर कानूनी व गैर कानूनी है, यह अभी जांच का विषय है।
मसाज सेंटर के बाहर खड़ी इनोवा गाड़ी में मिली पुलिस होमगार्ड की वर्दी
मसाज सेंटर के बाहर खड़ी एक इनोवा गाड़ी में पुलिस होमगार्ड की वर्दी टंगी हुई पाई गई जिस पर राहुल नाम की नेम प्लेट लगी हुई थी। पुलिस द्वारा गाड़ी के साथ-साथ चारों लड़कियों व दोनों युवकों को चीका थाना ले जाया गया। अभी कार्रवाई क्या रहती है यह पुलिस की जांच का विषय है लेकिन एकाएक की गई इस रेड में मसाज सेंटर की तस्वीरें जरूर सामने आई हैं।
पुलिस को देख मसाज सेंटर में मची अफरा-तफरी
पुलिस द्वारा की गई रेड़ के कारण मसाज सेंटर में एका-एक अफरा तफरी मच गई। पुलिस को देख जब एकाएक मसाज सेंटर से लड़कियां व लडके ईधर-उधर दौडऩे लगे तो पुलिस की टीम न तत्परता से सभी को मसाज सेंटर के अंदर बैठने के आदेश दिए और जब तक पुलिस की दूसरी टीम वहां तक नहीं पहुंची तब तक सभी को रोके रखा गया।