Kaithal : ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी

युवक को वर्क वीजा पर ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर आरोपी ने नौ लाख रुपए ठग लिए। बाद में उसके पास फर्जी वीजा भेज दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।;

Update: 2023-10-06 16:06 GMT

Kaithal : युवक को वर्क वीजा पर ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर आरोपी ने नौ लाख रुपए ठग लिए। बाद में उसके पास फर्जी वीजा भेज दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जानकारी अनुसार गांव थुआ जिला जींद निवासी सोमवीर ने बताया कि उसने ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए साई इमिग्रेशन मोहाली के संचालक बलबीर सिंह से बातचीत की थी। आरोपी ने उसे विदेश भेजने के लिए साढ़े 13 लाख रुपए मांगे, जिनमें से नौ लाख रुपए एडवांस ले लिए। आरोपी ने उसे जल्दी विदेश भेजने के लिए कहा। रुपए लेने के तीन महीने बीत गए तो उसने आरोपी को कहा कि उसे जल्दी ऑस्ट्रेलिया भेजे। इस पर आरोपी ने उसके पास फर्जी वर्क वीजा भेज दिया, जो जांच में सही नहीं पाया गया। जब उसने रुपए वापस मांगे तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। ऐसा करके आरोपी ने उसके नौ लाख रुपए हड़प लिए। जांच अधिकारी वजीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें - Nuh : महिला एवं बाल संरक्षण अधिकारी ने रूकवाई नाबालिग की शादी

Tags: