Karnal : माता की चौकी लगाने वाली निकली ड्रग तस्कर
मुखबर ने सूचना दी कि परमजीत कौर माता के भेष में ड्रग तस्करी करती है। बस फिर पुलिस (police) ने रेकी शुरू की। 12 सितंबर को जब परमजीत कौर उर्फ माता नशे की खेप के साथ खेड़ी शर्फ अली गांव के पास मौजूद थी तो पुलिस ने जाल बिछा कर उसे दबोच लिया।;
हरिभूमि न्यूज करनाल
वह हर रविवार को अपने घर पर माता की चौंकी लगाती थी? आसपास के गांवों और कस्बों में ये खबर फैल चुकी थी कि माता के पास असीम शक्तियां (powers) है। उसके पास लोगों की समस्याओं का निदान है।
अगर किसी के पास संतान नहीं है तो परमजीत कौर उसे माता के भेष में उपाय बताती थी? किसी के घर लड़ाई-झगड़ा है तो माता उसका भी उपाय बताती थी? सास-बहु पति-पत्नी के न जाने कितने झगड़े के केस इस माता के दरबार में आते थे? माता सिर हिला कर झूमती और बताती कि उनके घर में भूतों का साया है।
फिर एक दिन माता के बारे में पुलिस (police) को ऐसी खबर मिली कि पुलिस भी सन्न रह गई। मुखबर ने सूचना दी कि परमजीत कौर माता के भेष में ड्रग तस्करी करती है। बस फिर पुलिस ने रेकी शुरू की। 12 सितंबर को जब परमजीत कौर उर्फ माता नशे की खेप के साथ खेड़ी शर्फ अली गांव के पास मौजूद थी तो पुलिस ने जाल बिछा कर उसे दबोच लिया।
पुलिस ने इस तथाकथित माता के पास से एक किलो 220 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने इस महिला को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा। रिमांड के दौरान पुलिस ने स ती से पूछताछ की तो माता ने तमाम राज उगल दिए। उसने पुलिस को बताया कि वह नशे की खेप पंजाब से लाती थी और असंध तथा आस-पास के गांवों और कस्बों में इसकी सप्लाई करती थी।
सफीदों के रापुरा में रहने वाली परमजीत कौर ने सनसनीखेज खुलासा ये भी किया कि हर रविवार जब वह चौंकी लगाती थी तब बड़ी संख्यामें नशा करने वाले उससे नशे की पुडिय़ा लेकर जाते थे और अच्छी कीमत दे कर जाते थे। इससे उसके घर का गुजारा अच्छा चलता था।