Karnal : बिजली निगम कार्यालय में एसडीओ के सामने ही चले लात-घूंसे, तीन गिरफ्तार, दो फरार
करनाल के मुनक के बिजली निगम के दफ्तर मे जमकर लात घूंसे और कुर्सियां चली। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।;
करनाल। करनाल के मुनक के बिजली निगम के दफ्तर मे जमकर लात घूंसे (Kick punches) और कुर्सियां चली। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
दरसअल करनाल के गगसीना गांव में बिजली की लाइन डल रही है जो किसी के खेत के अंदर से जा रही रही इस बात की शिकायत को लेकर गगसीना गांव के कुछ लोग बिजली विभाग के दफ्तर पहुंचे। जहां एसडीओ को कागज दिखाए। एसडीओ ने ठेकेदार को ये तक कह दिया कि बिजली की लाइन गलत जा रही है। इसे वहां से हटाओ , लेकिन इतने में बिजली विभाग के एसडीओ (SDO) के आफिस में 5 लोग घूसते हैं जो उसी गगसीना गांव से थे, और शिकायत लेकर आए लोगों पर लात घूंसे से मारना शुरू कर देते हैं।
इतना ही नहीं जब उनका मन नहीं भरता तो दफ्तर में रखी कुर्सी से मारना शुरू कर देते हैं। बिजली निगम के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस के आने से पहले शरारती तत्त्व वहां से फरार हो जाते हैं। सीसीटीवी फूटेज देखकर हालावरो की पहचान की गई। पीड़ितों की तरफ से घरौंडा थाने में मामला दर्ज किया गया, जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। दो अभी भी फरार हैं।