उत्तराखंड में जज बनी खांडा खेड़ी की बेटी
12वीं कक्षा की पढ़ाई के बाद चाचा प्रदीप सिंधु ने मोटिवेट किया कि एलएलबी (LLB) करने के बाद आप जुडिशल में अपना भविष्य तलाशे उसी दिन से निश्चय कर लिया था कि वह जज बनकर लोगों को न्याय दिलाने का काम करेगी।;
नारनौंद : गांव खांडा खेड़ी निवासी राजेंद्र नंबरदार की बेटी का उत्तराखंड में जज (judge) के लिए चयन हो गया। उनका गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। गांव खांडा खेड़ी निवासी अंजू ने बताया कि उनके पिता गांव के नंबरदार है।
और माता ग्रहणी है। 12वीं कक्षा की पढ़ाई के बाद चाचा प्रदीप सिंधु ने मोटिवेट किया कि एलएलबी करने के बाद आप जुडिशल में अपना भविष्य तलाशे उसी दिन से निश्चय कर लिया था कि वह जज बनकर लोगों को न्याय दिलाने का काम करेगी। एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक से एलएलबी और एल एल एम की पढ़ाई पूरी करने के बाद जज बनने के लिए परीक्षाएं देनी शुरू कर दी हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड में परीक्षाएं दी लेकिन मुझे छठे प्रयास के बाद सफलता हासिल लगी।
उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज 2019 की परीक्षा में मुझे तीसरा रैंक मिला परिणाम देखते ही खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मैंने जो सपना देखा था वह पूरा हो गया। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने जो स्वागत किया है। मैं हमेशा ग्रामीणों की आभारी रहूंगी।
हमें पढ़ाई पर ध्यान देेना चाहिए : अंजू सिंह
अंजू सिंह ने बताया कि छात्रों को पढ़ाई करते समय पढ़ाई में ही अपना ध्यान रखना चाहिए। जो भी पढ़ें पूरी एकाग्रता से पढ़ें। आज ग्रामीणों ने आशीर्वाद देते हुए सीख दी है कि बेटी, तुम्हारे पास जो भी आए उसको न्याय जरूर देना। मैं ग्रामीणों के मान सम्मान को झुकने नहीं दूंगी।