Kurukshetra : विदेश भेजने के नाम पर पुलिस कर्मी से लाखों की ठगी

विदेश भेजने के नाम पर पुलिस कर्मी से लाखों रुपए की ठगी की गई। पुलिस कर्मी ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया। पुलिस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी की तलाश कर रही है।;

Update: 2023-09-23 16:40 GMT

Kurukshetra : विदेश भेजने के नाम पर पुलिस कर्मी से लाखों रुपए की ठगी की गई। पुलिस कर्मी ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया। पुलिस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी की तलाश कर रही है। 

पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में पुलिस कन्ट्रोल रूम में कार्यरत अश्वनी कुमार ने बताया कि उसकी बेटी जैसमीन लंदन में पिछले एक साल से रह रही है। वह और उसकी पत्नी डिम्पल बेटी जैसमीन से मिलने के लिए विजिटर वीजा लगाकर उसके पास जाना चाहते थे। इस बारे उनकी मुलाकात पुनीत निवासी कुरूक्षेत्र से हुई। वहां पर पुनीत कुमार व उसका भाई राहुल व पिता पुरुषोत्तम व तीन लड़के राहुल, के.डी व साहिल मौजूद थे। पुनीत ने उससे कहा कि आप किसी भी बात की चिंता मत करो, मैंने कई लोगों को विदेश भिजवा दिया, यह मेरे बाए हाथ का खेल है। पुनीत ने उससे 7 लाख रुपए मांगे व कहा कि आप यूके भिजवाने बारे 7 दस्तावेज दे दो। फाइल तैयार करेंगे जो 5 लाख रुपए पहले देने है और 2 लाख वीजा आने पर देने है।

उसने पुनीत को 5 लाख रुपए दे दिए। जब मैंने उससे पेपर मांगे तो उसने बोला कि तारीख से 24 घंटे पहले वो हमें सारे कागज सुपुर्द कर देगा। 21 जून 2023 को उनकी मेल पर एम्बेसी से मैसेज आया कि हम दोनों पति व पत्नी का विजिटर वीजा का रिफ्यूजल और 10 साल का बैन आ गया है क्योंकि व फर्जी दस्तावेज इस्तेमाल किए गए है। जब हमने मेल पढ़ी तो हम दंग रह गए कि हमारे दस्तावेज में छेड़छाड़ की गई है और नकली दस्तावेज पुनीत कुमार द्वारा बनाए गए है। अश्वनी ने पुलिस अधीक्षक से प्रार्थना की कि दोषी पुनीत कुमार द्वारा धोखाधड़ी की नियत से फर्जी कागजात तैयार कर प्रार्थी को विदेश भिजवाने के नाम पर 5 लाख रुपए ठगने व प्रार्थी व उसकी पत्नी का 10 साल तक यू.के. में बैन लगवाने के जुर्म में मुकदमा दर्ज किया जाए। साथ ही पुनीत कुमार को गिरफ्तार कर 5 लाख रुपए की बरामदगी की जाए।

यह भी पढ़ें - जेल से छूटे गैंगस्टर के गुर्गे ने मांगी रंगदारी : होटल मालिक ने किया इंकार तो हुआ जानलेवा हमला

Tags: