बिना दस्तावेजों के चल रही थी लेबोरेटरी : सीएम फ्लाइंग का निजी अस्पताल पर छापा, संचालक के पास नहीं मिली कोई डिग्री या डिप्लोमा
मेडिकल आफिसर की शिकायत पर अलेवा थाना पुलिस ने नवीन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।;
जींद। सीएम फ्लाइंग ने मंगलवार को अलेवा के खांडा रोड पर बने आस्था मल्टीस्पेशलिस्ट अस्पताल पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान बिना कागजातों के लेबोरेटरी चलती पाई गई। संचालक के पास न कोई डिप्लोमा था और न ही कोई डिग्री। संचालक यश क्लीनिकल लेबोरेटरी की लेटर पैड पर कंप्यूटराइज्ड रिपोर्ट दे रहा था। रिपोर्ट लैटर पैड के नीचे करनाल जिले के स्कूल का नाम भी लिखा गया था। अलेवा थाना पुलिस ने टीम में शामिल मैडिकल आफिसर की शिकायत पर लेबोरेटरी संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि अलेवा के खांडा रोड पर आस्था मल्टीस्पेशलिस्ट अस्पताल में बिना दस्तावेजों के लेबोरेटरी चलाई जा रही है। जिसमे ब्लड, बलगम, शूगर समेत कई टेस्ट किए जा रहे हैं। लेबोरेटरी को गांव मोहम्मदखेडा निवासी नवीन चला रहा है। जिसके पास न कोई डिग्री है और न ही कोई डिप्लोमा। जिसके आधार पर सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर सतपाल तथा एएसआई चरणसिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिसमे कंडेला सीएचसी के मैडिकल आफिसर डा. रविंद्र मलिक, डा. सुनील सिंगरोहा को भी टीम में शामिल किया गया। टीम ने जब अस्पताल में दस्तक दी तो वहां पर कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था। हालांकि अस्पताल के गेट पर चार चिकित्सकों के नाम जरूर लिखे गए थे। अस्पताल में बनी लेबोरेटरी में संचालक नवीन मौजूद था। जो विभिन्न प्रकार के टेस्ट कर रहा था। लेबोरेटरी से संबंधित दस्तावेज तथा टेस्ट करने से संबंधित डिग्री तथा डिप्लोमा दिखाने में नाकाम रहा। टीम ने लेबोरेटरी में रखे उपकरणों को कब्जे में ले लिया। लेबोरेटरी में यश क्लीनिकल लेबोरेटरी के लैटर पैड पर रिपोर्ट निकाली जा रही थी। जिसके नीचे करनाल जिले के एक स्कूल का नाम भी दिया गया है। मेडिकल आफिसर की शिकायत पर अलेवा थाना पुलिस ने नवीन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
सीएम फ्लाइंग के डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान लेबोरेटरी संचालक के पास कोई दस्तावेज नहीं मिले। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा लेबोरेटरी संचालक के खिलाफ शिकायत दी गई है। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।