किसान आंदोलन : लुधियाना का किसान अपने टेंट में मृत मिला
सूचना के बाद पहुंची कुंडली थाना पुलिस ने सामान्य अस्पताल से एम्बुलेंस बुलाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।;
हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
कुंडली थाना क्षेत्र के कुंडली बॉर्डर पर चल रहे धरनास्थल पर लगातार दूसरे दिन किसान की मौत हो गई। पंजाब के लुधियाना का किसान अपने टेंट में मृत मिला है। कुंडली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता लग सकेगा।
पंजाब के जिला लुधियाना के गांव फुल्लांवाला का रहने वाला महेंद्र सिंह (71) कई दिन से कुंडली बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन में शामिल होने आया हुआ था। वह बुधवार सुबह पौने नौ बजे अपने टेंट में मृत मिला। उसके साथियों ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना के बाद पहुंची कुंडली थाना पुलिस ने सामान्य अस्पताल से एम्बुलेंस बुलाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। उसके साथ अस्पताल में पहुंचे साथियों ने बताया कि महेंद्र सिंह रात को पूरी तरह से ठीक था। वह खाना खाने के बाद बाहर घूमकर आया था। उसके बाद वह टेंट में आकर सो गया। बाद में उसकी मौत हो गई। मौत का कारण हार्ट अटैक लग रहा है।
धरनास्थल पर आए किसान की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम कराकर उसके साथियों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के असल कारणों का पता लग सकेगा। - रवि कुमार, थाना प्रभारी, कुंडली