Maharaja Agrasen Jayanti : एक ईंट एक रुपया के सिद्धांत पर समाज को किया जाएगा एकजुट

  • पर्यावरण का संदेश देते हुए लोगों को किया जाएगा जागरूक
  • महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया महारानी माधवी रामायणी ट्रस्ट
;

Update: 2023-10-09 11:21 GMT

Rohtak : महाराजा अग्रसेन जयंती पर इस बार विशेष तौर पर पर्यावरण की थीम को रखा गया है, जिसके चलते लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाएगा। साथ ही अधिक से अधिक पौधे लगाने का संदेश दिया जाएगा। इसके साथ ही समाज के लोगों को महाराजा अग्रसेन के एक ईंट एक रुपया के सिद्धांत को लेकर एकजुट करने का प्रयास शोभायात्रा के माध्यम से किया जाएगा। वहीं, महिलाओं की समाज में बढ़ती हिस्सेदारी को देखते हुए महारानी माधवी रामायणी ट्रस्ट स्थापित किया गया है, जो महिलाओं के उत्थान को लेकर कार्य करेगा। यह जानकारी अग्रवाल समाज के अग्र बंधुओं ने दी। 

महाराजा अग्रसेन विकास ट्रस्ट पिछले 13 सालों से हर वर्ष समाज हित के कार्यों में अग्रणी रहा है। हर वर्ष महाराजा अग्रसेन जयंती पर समाज हित में  कोई न कोई थीम लेकर शोभायात्रा निकालते हुए लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है। कभी बेटी बचाओ का संदेश तो कभी पटाखे न बजाने का संदेश। कभी  शिक्षा को बढ़ावा देने का तो कभी महिला उत्थान का संदेश दिया गया है। समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए अग्रवाल समाज इस वर्ष पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए लोगों को जागरूक करेगा। 15 अक्टूबर काे मनाई जा रही महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल समाज की तरफ से पुरानी अनाजमंडी में 125 कुंडीय देवयज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 125 जोड़े आहूित डालकर जनकल्याण की कामना करेंगे। इसके साथ ही महाराजा अग्रसेन व महालक्ष्मी का पूजन होगा, जिसमें 125 जोड़े महाआरती करेंगे। इतना ही नहीं, एक शोभायात्रा को भी मंडी गेट से शहर भ्रमण के लिए रवाना किया जाएगा, जो शहरवासियों को पर्यावरण का संदेश देते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी। भारत विकास परिषद भगत सिंह शाखा की तरफ से विशाल रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा, जिसका शहरवासी लाभ उठाएंगे। 

महाराजा अग्रसेन भवन में होगा भव्य कार्यक्रम

महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर महाराजा अग्रसेन नगर में निर्माणाधीन महाराजा अग्रसेन भवन में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। साथ ही स्कूल के विद्यार्थी भी अपना कला का प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही अग्रवाल समाज के एक कर्मठ व्यक्ति को अग्ररत्न अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि अग्रवाल समाज की तरफ से करीब एक एकड़ भूमि पर यह भवन तैयार किया जा रहा है, जिसका स्वरूप लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करेगा। यह भवन विवाह व अन्य समारोह के लिए प्रयोग किया जाएगा। अग्रवाल समाज की इस पहल से समाज काे भी काफी लाभ होगा। 

यह भी पढ़ें - HBSE Exam : हरियाणा बोर्ड ने सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी की पूरक परीक्षा तिथि में किया बदलाव

Tags: