महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय : MDU ने साइंस आफ हैप्पीनैस विषयक वैल्यू बेस्ड सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ किया

इस पाठ्यक्रम में यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स के प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थीगण प्रवेश ले सकते हैं। इस कार्यक्रम में 30 सीटें उपलब्ध हैं।;

Update: 2022-11-17 05:13 GMT

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक (Maharshi Dayanand University Rohtak) में चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एण्ड इकोनोमिक चेंज के तत्वावधान में- साइंस आफ हैप्पीनैस विषयक वैल्यू बेस्ड सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ किया गया है।

सीआरएसआई निदेशक प्रो. इंद्रजीत ने बताया कि मनोविज्ञान विभाग की प्राध्यापिकाएं प्रो. अंजलि मलिक तथा प्रो. दीप्ति हुड्डा इस वैल्यू एैडेड प्रोग्राम का संचालन करेंगी। इस पाठ्यक्रम में यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स के प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थीगण प्रवेश ले सकते हैं। इस कार्यक्रम में 30 सीटें उपलब्ध हैं। सार्थकपूर्ण खुशनुमा जिंदगी जीने तथा खुश रहने की कला तथा इस प्रक्रिया में खुशी का विज्ञान समझने के लिए ये पाठ्यक्रम उपयोगी रहेगा। अधिक जानकारी के लिए कोर्स समन्वयकों से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि 14 नवंबर को एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने ये वैल्यू बेस्ड प्रोग्राम लांच किया था।

प्रैक्टिल परीक्षा 25 नवंबर को

वहीं महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की एमएड/एमएड एमआर(ऑल एनुअल एंड सेमेस्टर स्कीम) की स्पेशल चांस की प्रैक्टिल परीक्षा 25 नवंबर को विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में आयोजित की जाएगी। परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि संबंधित अभ्यर्थी एमडीयू के शिक्षा विभाग में प्रात: 9 बजे रिपोर्ट करें। डेटशीट विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Tags: