Mahendragarh : 2 बदमाशों ने सेल्समैन को पीटा, फिर लगाई ठेके में आग

शराब के ठेके में दो अज्ञात बदमाशों ने बीती रात्रि पेट्रोल डालकर आग लगा दी। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम व पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।;

Update: 2023-08-26 12:56 GMT

Mahendragarh : गांव भांडोर-बेरी स्थित शराब के ठेके में दो अज्ञात बदमाशों ने बीती रात्रि पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस दौरान बदमाश ठेके में रखी करीब 10 हजार रुपए की नकदी भी लेकर फरार हो गए। ठेके में आग लगने के बाद सेल्समैन ने इसकी डायल-112 व दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक ठेके में रखी शराब जलकर राख हो चुकी थी। पीड़ित ने सदर पुलिस थाने में शिकायत देकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर छानबीन शुरू कर दी।

गांव छाजियावास निवासी रूपेश ने बताया कि 25 अगस्त की रात्रि को करीब 12 बजे दो व्यक्ति शराब की दुकान पर आए । इन बदमाशों ने सेल्समैन गौरवपाल के साथ गाली-गलौच व मारपीट की। सेल्समैन गौरवपाल का मोबाइल भी तोड़ दिया। इसके बाद  बदमाशों ने सेल्समैन को दुकान से बाहर निकाल दिया। फिर बदमाशों ने दुकान में रखी करीब 10 हजार रुपए नकदी उठा ली। इसके बाद बदमाशों ने पेट्रोल डालकर ठेके में आग लगा दी, जिसमें लाखों रुपयों का नुकसान हुआ। उन्होंने इस घटना की सूचना रात्रि के करीब एक बजे डायल-112 और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। तब तक दुकान में रखी सारी शराब जलकर राख हो चुकी थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

यह भी पढ़ें -  Fatehabad : भट्टूकलां के पूर्व विधायक बेनीवाल का निधन

Tags: