Mahendragarh : आईटीआई संस्थानों में 31 अगस्त तक होंगे ऑन द स्पॉट दाखिले, नए आवेदकों को भी मिलेगा मौका
- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में डेढ़ माह चली दाखिला प्रक्रिया के बाद भी सीट खाली
- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अभी भी 1068 में से 179 सीट खाली, 889 सीट पर हो चुके दाखिले
;
Mahendragarh : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आवेदन के लिए विभाग ने विद्यार्थियों को एक ओर मौका दिया हैं। खाली सीटों को देखते हुए हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से दाखिला लेने की अंतिम तिथि को एकबार फिर से बढ़ा दिया है। दाखिला लेने से वंचित रह गए विद्यार्थी अब 31 अगस्त तक आनलाईन आवेदन करके संस्थान में ऑन द स्पॉट दाखिला ले सकते हैं। इस दौरान नए आवेदक भी दाखिला प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
बता दें कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में एक जून से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी। विभाग की ओर से आवेदन की अंतिम तिथि 21 जून निर्धारित की गई थी, लेकिन इस दौरान औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में उम्मीद से कम आवेदन आए। इसके बाद विभाग की ओर से आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गई। करीब डेढ़ माह चली दाखिला प्रक्रिया में संस्थानों में 50 प्रतिशत सीट खाली रह गई थी। खाली सीटों को देखते हुए हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से संस्थान को 9 से 25 अगस्त तक ऑन द स्पॉट दाखिला कराने के आदेश दिए थे, लेकिन इसके बावजूद संस्थानों में करीब 20 प्रतिशत सीट खाली रह गई। इसी को देखते हुए हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से एक बार फिर दाखिला लेने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई। विभाग की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार 31 अगस्त दोपहर 12 बजे तक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा शाम 5 बजे तक संस्थानों में दाखिला प्रक्रिया चलेगी।
अभी भी संस्थानों में है काफी सीट खाली
राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 204 सीट हैं। अभी तक 177 सीटों पर दाखिले हो चुके हैं। अभी संस्थान में 27 सीट खाली हैं। राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 644 सीटों में से 556 सीट पर दाखिले हो चुके हैं तथा अभी भी संस्थान में 88 सीट खाली हैं। इसके अलावा राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मालड़ा बास में 220 सीट में से 156 पर दाखिले हो चुके है तथा अभी भी 64 सीट खाली हैं।
31 अगस्त तक चलेगी दाखिला प्रक्रिया
राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य हर्षवर्धन शर्मा ने बताया कि विभाग की ओर से विद्यार्थियों को दाखिला लेने का एक और मौका दिया हैं। संस्थानों में 31 अगस्त तक ऑन द स्पॉट दाखिला किए जाएंगे। अगर कोई विद्यार्थी किसी कारणवश ऑनलाईन आवेदन नहीं कर पाया, वह विद्यार्थी भी ऑनलाईन आवेदन करके दाखिला ले सकता हैं।
यह भी पढ़ें - Panchkula DC का फरमान : जींस पहनी तो होगी कार्रवाई, समय का करना होगा पालन