Mahendragarh : ओयो होटल में पुलिस की रेड, 5 युवतियां पकड़ी

पुलिस ने नारनौल रोड स्थित राव ओयो होटल पर छापेमारी कर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने रेड के दौरान मौके से पांच युवतियों को काबू किया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।;

Update: 2023-11-07 10:44 GMT

Mahendragarh  पुलिस ने नारनौल रोड स्थित राव ओयो होटल पर छापेमारी कर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने रेड के दौरान मौके से पांच युवतियों को काबू किया। पुलिस ने युवतियों को थाना शहर लेकर गई, जहां युवतियों से पूछताछ की जाएगी। पुलिस मामले में जांच कर रही है। 

पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ओयो राव होटल में बाहर से लड़कियां बुलाकर अनैतिक कार्य करवाया जा रहा है । इसी सूचना के आधार पर डीएसपी नारनौल के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। पुलिस ने होटल में बोगस ग्राहक भेजा और सौदा तय होने के बाद इशारा मिलते ही पुलिस ने होटल में रेड कर दी। पुलिस ने मौके से रिसेप्शन पर बैठे युवक, होटल संचालक और 5 युवतियों को हिरासत में ले लिया । इसके बाद उन्हें पुलिस थान शहर महेंद्रगढ़ में लेकर आया गया। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है। पुलिस की रेड के दौरान आसपास के होटलों में हड़कंप मच गया। पुलिस कार्रवाई देख आसपास के होटल संचालकों ने अपने गेट बंद कर लिए। इस बीच जिस होटल में छापेमारी की गई, वहां पर लोगों की भारी भीड़ लग गई।

यह भी पढ़ें - Home Minister Anil Vij बोले : अम्बाला छावनी को विकास के पंख लगे, विकसित शहर के तौर पर बन रही छावनी की पहचान

Tags: