Mahendragarh : नागरिक अस्पताल में काफी दिनों से नहीं कैल्शियम की गोली, मरीज बाहर से महंगे दामों पर खरीदने को मजबूर

  • अस्पताल आने वाले मरीजों को नि:शुल्क चिकित्सीय परामर्श के साथ दवा कराई जाती है उपलब्ध
  • गर्भवती महिलाओं को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना
;

Update: 2023-09-25 08:17 GMT

Mahendragarh : नागरिक अस्पताल में इस समय कैल्शियम की टेबलेट का संकट खड़ा हो गया है। कई दिनों से यह दवा अस्पताल के स्टॉक में नहीं है। इसकी वजह से यहां पर आने वाले मरीज बाहर से महंगे दामों पर दवा खरीदने को मजबूर हो रहे हैं। उनको सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है। दवा खरीदने के लिए अधिक जेब खर्च ढीली करनी पड़ रही है। नागरिक अस्पताल आने वाले मरीजों को नि:शुल्क चिकित्सीय परामर्श के साथ ही दवा उपलब्ध कराई जाती है। इस समय मरीजों को अस्पताल से दवा मिलना ही मुश्किल हो रही है। सरकारी अस्पताल में कैल्शियम की दवा नहीं होने के कारण मरीजों मुख्य रूप से गर्भवतियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अस्पताल में काफी दिनों से कैल्शियम की गोली समाप्त हैं। यह गोली अधिकतर मरीजों को दी जाती है। चिकित्सक मरीजों को पर्ची पर कैल्शियम की गोली लिख देते है जब वह दवा काउंटर पर जाते है तो उन्हें मायूसी हाथ लगती है। इससे मजबूरी में मरीज बाहर के मेडिकल स्टोरों से दवा ले रहे हैं। मरीजों का कहना है अस्पताल में यह दवा नि:शुल्क मिलती है। बाजार से खरीदने पर करीब 50 रुपए खर्च हो जाते हैं। इसकी वजह से बहुत दिक्कतें आ रही है। बता दें कि कैल्शियम की जरूरत लगभग सभी मरीजों को पड़ती है। अगर शरीर में कैल्शियम नहीं होगा तो शरीर में तमाम तरह के रोग उत्पन्न हो जाते है। हड्डी रोग के मामलों में अधिकतर कैल्शियम की जरूरत होती है। हड्डी टूटने के बाद जुड़ने में कैल्शियम का अहम भूमिका होती है। गर्भवती महिलाओं को कैल्शियम दी जाती है। छोटे बच्चों को अगर दांत निकलने में दिक्कत होती है तो कैल्शियम दी जाती है। इसलिए इस गोली बहुत ही कारगार है।

मरीज बोले-बाहर से खरीद रहे महंगी दवा

मरीज संदीप, मोनिका, राजेश, पिंकी, भारती, रानी आदि ने कहा कि नागरिक अस्पताल में काफी दिनों से कैल्शियम की गोली नहीं है। उनको सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है। चिकित्सक पर्ची पर कैल्शियम की गोली लिख देते है जब वह दवा काउंटर पर जाते है तो उन्हें मायूसी हाथ लगती है। इससे मजबूरी में बाहर के मेडिकल स्टोरों से दवा ले रहे हैं।

भेजी हुई है डिमांड

नागरिक अस्पताल की एसएमओ डॉ. मोनू यादव का कहना है, इस समय अस्पताल में कैल्शियम की दवा का स्टॉक उपलब्ध नहीं है। कैल्शियम की दवा की डिमांड भेजी हुई है। जल्द ही अस्पताल में कैल्शियम की दवा पहुंच जाएंगी।

यह भी पढ़ें - Sonipat : रोहणा में 20 वर्षीय लड़की की गोली मारकर हत्या

Tags: