Medanta Hospital : डा. नरेश त्रेहान मामले में सुनील सचदेवा के साथ हरियाणा के कई आईएएस अधिकारी ED के निशाने पर

देश के बड़े नामी अस्पताल में शुमार मेदांता अस्पताल के फाउंडर सहित 16 लोगों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।;

Update: 2020-06-11 08:25 GMT

गुरुग्राम। मेदांता मेडिसिटी अस्पताल प्रोजेक्ट मामले में गड़बड़ी को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED ) ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और इस मामले में अब नया मोड आता रहा हैं। प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) के हाथ हरियाणा सरकार में एक दर्जन से अधिक आईएएस अधिकरियों एंव कई सत्ताधारी पूर्व नेताओं के गिरेबान तक पहुंच सकते हैं। इतना ही नहीं डॉ नरेश त्रेहान के सहयोगी सुनील सचदेवा भी इस समय हरियाणा पुलिस(Haryana Police) के अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)के निशाने पर बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार देश के बड़े नामी अस्पताल में शुमार मेदांता अस्पताल के फाउंडर सहित 16 लोगों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। लेकिन फिलहाल ईडी ने औपचारिक तौर पर मामला दर्ज किया हैं। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में हरियाणा के कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारी इस जांच के दायरे में बताये जा रहे हैं। मामला हरियाणा पुलिस की ओर से दर्ज करने के बाद ओर भी गंभीर बनता जा रहा हैं।

प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की ओर से किए गए मुकदमे में डॉ नरेश त्रेहान सीएमडी मेदांता अस्पताल ,सुनील सचदेवा के अलावा सहयोगी कई कंपनियों के खिलाफ मुकदमं दर्ज किए। इसके अलावा  ईडी ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक और गुरुग्राम के प्रशासक संपदा अधिकारी व समस्त विभाग के निदेशकों से इस मामले से संबंधित अन्य सभी अधिकारियों से जवाब तलब किया हैं। सुत्रों की माने तो हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के उन अधिकरियों में डर बना हुआ है जिनकी देख रेख में मेदांता मेडिसिटी अस्पताल प्रोजेक्ट मामले में गड़बड़ी हुई हैं।

बता दें कि आरटीआई कार्यकर्ता रमन शर्मा की याचिका पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अश्वनी कुमार की अदालत ने पुलिस को 24 घंटे के भीतर मामला दर्ज करने का आदेश दिया था। 

Tags: