बडा फैसला: हरियाणा में शनिवार और रविवार बंद रहेंगे बाजार और आफिस

हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है।;

Update: 2020-08-21 12:56 GMT

हरियाणा में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने तुरंत प्रभाव से शनिवार और रविवार को बाजार और कार्यालय बंद रखने का फैसला किया है। हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है।

अनिल विज के अनुसार तुरंत प्रभाव से हरियाणा में केवल आपातकालीन व जरूरी सेवाओं को छोडकर सभी आफिस, संस्थान और बाजार बंद रहेंगे। किसी भी तरह की बाजार की गतिविधियों पर पूरी तरह रोक रहेगी और पुलिस ये सुनिश्चित करेगी को कोई बेवजह बाजार में ना निकले।

गौरतलब है कि अब पूरे हरियाणा में कोरोना के केस मिल रहे हैं। पहले सोनीपत, फरीदाबाद और गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण की चिंताजनक स्थिति थी लेकिन अब इसकी जद में पूरा हरियाणा आ चुका है। बारिश के मौसम में इसके संक्रमण का ज्यादा खतरा है इसलिए ये कदम उठाया गया है।

Tags: