मानसून : हरियाणा में सामान्य से 29 फीसदी ज्यादा बारिश, जान‍ें मौसम का पूर्वानुमान

बंगाल की खाड़ी में एक और कम दबाब का क्षेत्र बनने की संभावना को देखते हुए राज्य में 27 सितम्बर रात्रि से 30 सितम्बर के दौरान बीच -बीच में हवायों व गरज चमक के साथ कहीं -कहीं हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना है।;

Update: 2021-09-25 07:34 GMT

हिसार : बंगाल की खाड़ी में बने एक कम दबाब के क्षेत्र व राजस्थान पर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने तथा अरब सागर से से भी मॉनसूनी हवायों की सक्रियता अधिक बढ़ने से हरियाणा राज्य में 21 सितम्बर से 23 सितम्बर के दौरान राज्य के ज्यादातर जिलों में बारिश हुई। परन्तु राज्य के उत्तर पाश्चिमी जिलों में ज्यादा बारिश दर्ज की गई।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकडों के अनुसार मॉनसून पीरियड 1 जून से 24 सितम्बर तक हरियाणा राज्य में 566.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो सामान्य बारिश (439.4 मिलीमीटर) से 29 प्रतिशत ज्यादा हुई है। इस दौरान राज्य के तीन जिलों अम्बाला (सामान्य से 30% कम), पंचकूला (सामान्य से 43% कम) और यमुनानगर (सामान्य से 8% कम) को छोड़कर सभी जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है।

एचएयू हिसार की कृषि मौसम वेधशाला में पिछले 3 दिनों (22 से 24 सितम्बर) में 268 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है तथा सितम्बर महीने में अब तक (24 सितम्बर तक) 419.5 मिलीमीटर बारिश हुई है जबकि सितम्बर में सामान्य बारिश 70.7 मिलीमीटर है।

मौसम पूर्वानुमान : हकृवि के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ के अनुसार मॉनसून की टर्फ रेखा अब जैसलमेर, अजमेर, डालटागंज, जमशेदपुर, डीघा होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। जो नीचे की तरफ दक्षिण की और जाने की संभावना से 27 सितम्बर तक हरियाणा राज्य में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट व हल्की बारिश परन्तु बंगाल की खाड़ी में एक और कम दबाब का क्षेत्र बनने की संभावना को देखते हुए राज्य में 27 सितम्बर रात्रि से 30 सितम्बर के दौरान बीच -बीच में हवायों व गरज चमक के साथ कहीं -कहीं हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना है।

Tags: