मैदान में उतरे नेताजी : छह महीने बाद नए सिरे से बनेगी नगर परिषद की मतदाता सूची, 15 फरवरी को प्रकाशन
नगर परिषद की मतदाता सूची तैयार करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा शैड्यूल जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार एक जनवरी 2022 को आधार मानकर प्रकाशित विधानसभा मतदाता सूची से 17 फरवरी तक नगर परिषद की बूथ वाइज व वार्ड वाइज वोटर लिस्ट तैयार कर 18 फरवरी को ड्राफ्ट पब्लिकेशन होगा।;
हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़
चुनाव आयोग द्वारा जनवरी 2022 को आधार मानकर नगर परिषद की मतदाता सूची तैयार करने की घोषणा के साथ ही चुनाव लड़ने के इच्छुक नेता भी सक्रिय हो गए हैं। दरअसल, 18 अगस्त 2021 को नगर परिषद की मतदाता सूची फाइनल हुई थी। लेकिन अब जब विधानसभा की नई मतदाता सूची 1 जनवरी 2022 को आधार मानकर प्रकाशित हुई तो चुनाव आयोग ने नप की लिस्ट भी दोबारा तैयार करने के आदेश जारी कर दिए। निवर्तमान पार्षद जसबीर सैनी ने इसका स्वागत किया है।
बता दें कि नगर परिषद की मतदाता सूची तैयार करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा शैड्यूल जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार एक जनवरी 2022 को आधार मानकर प्रकाशित विधानसभा मतदाता सूची से 17 फरवरी तक नगर परिषद की बूथ वाइज व वार्ड वाइज वोटर लिस्ट तैयार कर 18 फरवरी को ड्राफ्ट पब्लिकेशन होगा। इस पर दावे-आपत्तियां 24 फरवरी तक रिवाइजिंग अथारिटी के सामने पेश किए जाएंगे। रिवाइजिंग अथारिटी को 4 मार्च तक इन दावे-आपत्तियों का निपटान करना होगा। इसके विरुद्ध 8 मार्च तक डीसी को अपील की जा सकेगी। डीसी को 11 मार्च तक अपील का निपटारा करना होगा। इसके बाद 16 मार्च को फाइनल मतदाता सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। गौरतलब है कि गत चुनाव में वर्ष 2016 के दौरान जहां कुल 1 लाख 21 हजार 555 मतदाता थे, वहीं 18 अगस्त 2021 को फाइनल हुई मतदाता सूची में 1 लाख 27 हजार 187 मतदाता थे। अब एक बार फिर मतदाता सूची तैयार होने की घोषणा के साथ ही विभिन्न राजनीतिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारी भी सक्रिय हो गए हैं। साथ ही आगामी नगर परिषद चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई हैं।
नए सिरे से नप की वोटर लिस्ट बनने के फैसले का स्वागत करते हुए निवर्तमान पार्षद जसबीर सैनी ने राज्य चुनाव आयोग का आभार व्यक्त किया है। उनके अनुसार पिछली बार तैयार की गई वोटर लिस्ट में गड़बड़ी थी। नगर परिषद व बूथ लेवल अधिकारियों से मिलीभगत कर कुछ नेताओं ने वोटों को अपने या अन्य वार्डों में शिफ्ट करवा दिया था। उन्होंने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि वे अपनी वोट की पैरवी खुद करें। उन्होंने वार्डों में वोट के अंतर को भी खत्म करने की मांग की।