पंचकूला : कुख्यात गैंगस्टर सुक्खा काहलवां के 3 गुर्गे हथियार सहित गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के पास से 6 पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। ये पंचकूला (Panchkula) में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए तीनों आरोपित पहुंचे थे।;

Update: 2020-08-20 10:11 GMT

पंचकूला में कुख्यात गैंगस्टर सुक्खा काहलवां गैंग के 3 गुर्गों को हथियार सहित गिरफ्तार (Arrested) किया है। क्राइम ब्रांच ने पंचकूला ने आरोपियों के पास से हथियारों का जखीरा बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के पास से 6 पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं । 

पुलिस जानकारी के अनुसार पंचकूला में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए तीनों आरोपित पहुंचे थे तभी क्राइम ब्रांच ने पंचकूला सेक्टर 5 के पास कार में सवार तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । पकड़े गए तीनों आरोपी गैंगस्टर सुक्खा काहलवां गैंग के गुर्गे हैं। इसका खुलासा पंचकूला पुलिस के एसीपी राजकुमार कौशिक ने पत्रकार वार्ता में किया है। पुलिस ने कहा इन अपराधियों पर और भी कई जगहों पर मामले दर्ज हैं। सभी आरोपियों को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। वहीं रिमांड के दौरान अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ से कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।  

Tags: