अब सोच समझकर भरें टेंडर : 10 फीसदी से कम में Tender छुड़वाने वाले ठेकेदारों पर रखी जाएगी निगाह
अभी तक ठेकेदार टेंडर लेने के लिए निर्धारित दरों से बहुत कम दरों में टेंडर छुडवा रहे है, जिसके कारण निर्माण सामग्री की गुणवता में काफी गिरावट भी देखने को मिली है, जिसका खामियाजा सभी को भुगतना पड़ रहा है।;
कुरुक्षेत्र : विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि भविष्य में ठेकदारों को सडक़ों और गलियों का निर्माण कार्य करते समय निर्माण सामग्री की गुणवता पर पूरा फोकस रखना होगा। अभी तक ठेकेदार टेंडर लेने के लिए निर्धारित दरों से बहुत कम दरों में टेंडर छुडवा रहे है, जिसके कारण निर्माण सामग्री की गुणवता में काफी गिरावट भी देखने को मिली है, जिसका खामियाजा सभी को भुगतना पड़ रहा है। अब इस विषय पर पैनी निगाहे रखी जाएंगी।
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि नगर परिषद के साथ-साथ अन्य एजेंसियों के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए है कि निर्धारित दरों से कम दरों में टेंडर भरने वाले ठेकेदारों पर नजर रखी जाए, जो भी ठेकेदार 10 फीसदी लैस में टेंडर भरता है और उस एजेंसी को टेंडर छोड़ दिया जाता है, उस एजेंसी से संबंधित विभाग जमानत राशि जमा करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही निमार्ण सामग्री की गुणवत्ता को चेक करने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा। इस कमेटी में एमिनेंट पर्सन, अधिकारियों को शामिल किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जब ठेकेदार को गलियों और सडक़ों के निर्माण कार्य की गुणवता को लेकर कमेटी सही प्रमाण पत्र देगी तभी ठेकेदार की राशि का भुगतान किया जाएगा। अगर कमेटी के सदस्यों ने निर्माण सामग्री में कोई कमी बताई तो निर्माण सामग्री की लैब में जांच करवाई जाएगी और संबंधित कार्य को फिर से करवाया जाएगा। अगर कार्य ठीक नहीं होगा तो जमानत राशि को जब्त कर लिया जाएगा और ठेकेदार को भुगतान नहीं किया जाएगा। इस विषय को लेकर अब विशेष ध्यान दिया जाएगा, क्योंकि निर्माण कार्य में खामी पाए जाने का खामियाजा सभी को भुगतना पड़ रहा है, अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।