विधानसभा में अब विधायकों के पीए व स्टाफ की "नो एंट्री"
हरियाणा विधानसभा (Haryana Vidhan Sabha) अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का कहना है कि इस बार विधायकों के पीए और स्टाफ को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।;
चंडीगढ़। हम एमएचए के गाइड लाइन का पालन करेंगे। सोशल डिस्टेसिंग (Social distancing) का पालन करते हुए विधायकों के बैठने की व्यवस्था की गई है। विधायकों, स्टाफ, सुरक्षा सभी को सेनेटाइजेशन का ध्यान रखना होगा, रिपोर्ट निगेटिव दिखानी होगी। इस बार विधायकों के पीए और स्टाफ को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।
विधायकों के लिए कोरोना टेस्ट की व्यवस्था की
चंडीगढ़ में भी एमएलए हास्टल और हरियाणा निवास में कोविड टैस्ट की व्यवस्था की गई है। शनिवार (Saturday) औऱ रविवार को भी विधानसभा में अंदर जाने वाले अफसरों, कर्मियों द्वारा टैस्ट कराए गए।
कईं विधायकों ने भी टैस्ट कराए, जो चंडीगढ़ में रह रहे हैं, बाकी विधायकों के टैस्ट उनके जिलों औऱ हलकों में ही किए जा रहे हैं। संबंधित जिले के सीएमओ औऱ जिला प्रशासन द्वारा तालमेल कर रिपोर्ट दी जाएगी।