एनटीएसई की छात्रवृत्ति परीक्षा 13 को, तो एनएमएमएस परीक्षा का आयोजन 20 दिसंबर को होगा
राजकीय स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों को आर्थिक सहायता देने के लिए इन परीक्षाओं का आय़ोजन किया जाता है। ये परीक्षा पास करने पर छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी।;
दीपक कुमार डूमड़ा : बवानीखेडा
सातवीं कक्षा में 55 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आठवीं कक्षा में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप (एनएमएमएस) परीक्षा का आयोजन 20 दिसंबर को होने जा रहा है। जो सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक संचालित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। वहीं राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) की छात्रवृत्ति परीक्षा जहां 13 दिसंबर को आय़ोजित होगी।
जिला गणित विशेषज्ञ राजेन्द्र श्योराण ने बताया कि बोर्ड द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्र में एनएमएमएस स्कॉलरशिप के लिए 2058 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। जिस विद्यालय में परीक्षा केंद्र स्थापित किया गया है, उसी विद्यालय से केंद्र अधीक्षक, पर्यवेक्षक तथा अन्य स्टॉफ की नियुक्ति संस्था के मुखिया द्वारा की जाएगी।
एनएमएसएस में चुने गए विद्यार्थियों को 12 हजार प्रति वर्ष, जो प्रतिमाह एक हजार रुपए 9 से बारहवीं कक्षा तक दिए जाएंगे। चार साल में विद्यार्थियों को 48 हजार रुपए एनएमएसएस स्कॉलरशिप में चयनित विद्यार्थियों को मिलेंगे। विद्यार्थियों को ये स्कॉलरशिप आर्थिक सहायता के रूप में दी जाती है।
वार्षिक आय डेढ़ लाख से कम हो
जिला शिक्षा अधिकारी अजीत श्योराण ने बताया कि विद्यार्थी पैसों की कमी के कारण अपनी शिक्षा बीच में अधूरी ना छोड़े। सातवीं कक्षा में एससी व बीसी के विद्यार्थियों के लिए पांच प्रतिशत अंकों की छूट है। माता -पिता की वार्षिक आय डेढ़ लाख से कम हो जिसका बच्चों को लाभ मिलेगा।
भिवानी जिले के 2666 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे
एनटीएसई स्कॉलरशिप की परीक्षा में 2666 विद्यार्थी होंगे शामिल-जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रामअवतार शर्मा, डीपीसी नरेश महता, एपीसी परमेश्वर शर्मा ने बताया कि कक्षा दसवीं में पढ़ रहे उच्च बौद्धिक एवं शैक्षिक क्षमता वाले छात्रों की पहचान के लिए नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम (एनटीएसई) आयोजित किया जाएगा। प्रदेश स्तरीय लेवल-1 की परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित होगी। भिवानी जिले के 2666 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसके बाद प्रदेश के टॉप 186 विद्यार्थी लेवल-2 की राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा में शामिल होंगे। लेवल-1 की परीक्षा पास करने पर विद्यार्थी को हजार रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। जबकि दोनों लेवल की परीक्षाएं पास करने वाले कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों को 11वीं से लेकर पीएचडी तक की पढ़ाई के दौरान छात्रवृत्ति मिलेगी। जबकि जून 2021 में इस परीक्षा में चयनित 186 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की लेवल-2 की परीक्षा एससीईआरटी की जाएगी।
ये होंगे परीक्षा केन्द्र
डीएमएस राजेन्द्र श्योराण ने बताया कि विभाग द्वारा आयोजित करवाई जा रही परीक्षा के लिए भिवानी के आर्य कन्या हाई स्कूल, राकवमावि, सकेएमरावमावि, आईटीआई वमावि, वैश्य वमावि, पं. सीताराम शास्त्री बाल कन्या वमावि, जन सेवा विद्यालय विहार विद्यालय आदि को परीक्षा स्थल चिन्हित किया गया है। परीक्षा का सफल आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई । इस बारे में सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी किए गए है।
खंड के बच्चे मारेंगे बाजी
खंड शिक्षा अधिकारी सुखपाल सिंह ने बताया कि खंड के विद्यार्थी हर बार इस परीक्षा में अपनी भागीदारी अदा करते हैं इस बार भी उन्हें उम्मीद है कि होने वाली परीक्षा में खंड के बच्चे अपनी अहम भूमिका अदा करेंगें। उक्त परीक्षा को लेकर विद्यार्थी उत्साहित है।