Olympics Indian Medalist: सोनीपत पहुंचते ही हॉकी खिलाड़ियों ने गुरु का आशीर्वाद लिया, फिर किया कर्मस्थली को नमन

महिला हॉकी खिलाड़ियों का महाराणा प्रताप चौक पर अभिनंदन कर पूरे नगर में निकाला गया स्वागत जुलूस, पुराना औद्योगिक क्षेत्र स्थित हॉकी मैदान में किया गया समापन।;

Update: 2021-08-10 14:21 GMT

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत

टोक्यो ओलंपिक-2020 में अमिट छाप छोडकर घर लौटी भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ियों का सोनीपत समाज पंचायत के तत्वावधान में अर्जुन अवॉर्डी प्रीतम सिवाच की हॉकी अकादमी की खिलाड़ियों और हॉकी प्रेमियों ने महाराणा प्रताप चौक पर ओलंपियन खिलाड़ियों नेहा गोयल व निशा और शर्मिला का जोरदार स्वागत किया, जिसकी अगुवाई बतौर मुख्य अतिथि नगराधीश जितेंद्र जोशी कर रहे थे। तीनोंखिलाड़ियों को फूलमालाओं से लादते हुए पुष्पगुच्छ भेंट किए गए। नगराधीश ने गोविंद पक्षी विहार में तीनों खिलाड़ियों व उनकी कोच आदि के साथ पक्षियों को दाना डालते हुए अभिनंदन जुलूस का आगाज किया।

नगराधीश जितेंद्र जोशी ने नेहा-निशा-शर्मिला की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि भले ही हमारी टीम ने ओलंपिक में सेमिफाइनल तक का सफर तय किया है, किंतु उन्होंने जीत के लिए जी-जान लड़ा दिया। खिलाड़ियों ने ओलंपिक में दिल जीतने वाला प्रदर्शन किया, जिन्होंने पहली बार ओलंपिक में सेमिफाइनल मुकाबले तक पहुंचने का इतिहास रचा है। तदोपरांत हॉकी खिलाड़ियों को खुले वाहन में चढ़ाया गया और उनका विजयी जुलूस प्रारंभ किया गया। हॉकी अकादमी की खिलाड़ियों ने अपनी साथी खिलाड़ियों शर्मिला-निशा-नेहा की जय-जयकार के जोरदार नारों से सोनीपत को गुंजायमान कर दिया। जुलूस में आगे-आगे हॉकी खिलाड़ी चल रही थी, जिनके पीछे उनकी हॉकी अकादमी की खिलाड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में सवार होकर जिंदाबाद के नारे लगाते हुए चल रही थी। इनके पीछे सोनीपत समाज पंचायत के प्रतिनिधि तथा हॉकी प्रेमी अपने वाहनों में सवार होकर चल रहे थे।

सभी वाहनों पर राष्ट्रध्वज लगाया गया और खिलाड़ियों ने हाथों में भी तिरंगे थामते हुए अभिनंदन जुलूस में हिस्सा लिया। देशभक्ति के जज्बे के साथ खिलाड़ियों के इस अभिनंदन ने एकता में अनेकता का भी संदेश प्रसारित किया। महाराणा प्रताप चौक से प्रारंभ हुआ जुुलूस दिल्ली रोड से होते हुए मामा-भांजा चौक से होकर गीता भवन चौक से गुजरा। जहां से फ्लाईओवर के रास्ते गुड़ मंडी में प्रवेश किया और अंत में पुराना औद्योगिक क्षेत्र स्थित हॉकी मैदान में समापन किया गया। इस दौरान आम जनमानस ने भी हॉकी खिलाडि़येों को बधाइयां दी। इस अवसर पर समाजसेवी संजय सिंगला, सरदार मोहन सिंह मनोचा, अनिल गुप्ता सीटू, रविंद्र सरोहा, सुरेश वर्मा, सुभाष सिसोदिया, अशोक खत्री, जितेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

गुरु का आशीर्वाद लिया, फिर किया कर्मस्थली को नमन

टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करके घर वापसी पर हॉकी खिलाड़ी निशा-शर्मिला-नेहा सबसे पहले अपनी गुरु प्रीतम सिवाच के घर उनसे आशीर्वाद लेने पहुंची। अपनी खिलाडि़यों से मिले इस प्रेम व सम्मान से प्रीतम की आंखे छलक उठी। इसके बाद तीनों खिलाड़ियों ने अपनी कर्मस्थली पुराना औद्योगिक क्षेत्र स्थित हॉकी मैदान को नमन किया। यहीं से इन खिलाड़ियों ने प्रीतम सिवाच से हॉकी की बारीकियां सीखी और लगातार आगे बढ़ती चली गई।

Tags: