Admission in ITI : आईटीआई में रिक्त सीटों पर अब ऑन द स्पॉट दाखिला किया जाएगा

यह दाखिला प्रत्येक तिथि तक प्राप्त नए एवं पुराने आवेदनों की संयुक्त मैरिट के आधार पर किया जाएगा तथा इसमें कोई आरक्षण लागू नहीं होगा।;

Update: 2022-01-10 11:05 GMT

हरियाणा के सभी राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में रिक्त सीटों के प्रति संस्थान स्तर पर 15 जनवरी, 2022 तक प्रतिदिन ऑन द स्पॉट दाखिला किया जाएगा। यह दाखिला प्रत्येक तिथि तक प्राप्त नए एवं पुराने आवेदनों की संयुक्त मैरिट के आधार पर किया जाएगा तथा इसमें कोई आरक्षण लागू नहीं होगा।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रार्थी जिस संस्थान में दाखिले के इच्छुक हैं, उस संस्थान में पंजीकरण उपरांत अगले दिन सुबह 11 बजे अपना मैरिट कार्ड जमा करवाकर सभी मूल-प्रमाण पत्रों के साथ दाखिला फीस ऑनलाइन/नकद जमा करवानी होगी।

मैरिट कार्ड दाखिला वेबसाइट www.itiharyanaadmission.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है। संस्थानवार रिक्त सीटों की संख्या तथा विवरण पत्रिका में वर्णित अन्य नियम व शर्तें भी दाखिला पोर्टल पर देखी जा सकती हैं।

Tags: